
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं. चीन का मसला हो, कोरोना का प्रबंधन या फिर रोजगार का मुद्दा वे नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे. राहुल ने गुरुवार को युवाओं की समस्याओं को अनदेखा करने के लिए पीएम पर निशाना साधा. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मोदी जी सिर्फ़ अपने चंद "मित्रों" की बात सुनते है और उनका विकास करते हैं. आज देश का युवा मोदी जी से अपने हक़ का रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य माँग रहा है पर मोदी जी चुप हैं। युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है.#SpeakUpForJobs'
'मोदी मेड डिज़ास्टर'- इन छह मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के राहुल गांधी
मोदी जी सिर्फ़ अपने चंद "मित्रों" की बात सुनते है और उनका विकास करते है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2020
आज देश का युवा मोदी जी से अपने हक़ का रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य माँग रहा है पर मोदी जी चुप हैं। युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।
#SpeakUpForJobs pic.twitter.com/rY3srei6nP
गुरुवार को ही एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा था कि रामोदी सरकार (Modi Government) ने देश के युवाओं का भविष्य कुचल दिया है. राहुल ने कांग्रेस की मुहिम #SpeakUp के तहत ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते देश में करोड़ों नौकरियां चली गई हैं.उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश में करोड़ों नौकरियां खत्म हो गई हैं, वहीं जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई है. इसने भारतीय युवाओं का भविष्य कुचलकर रख दिया है.'
इससे पहले देश में कोरोना के केसों में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर भी राहुल ने सरकार पर तीखा वार किया था. राहुल ने 8 सितंबर को ट्वीट किया, था, 'मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण...1.भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. 2. भारत में कोरोना मामलों की सप्ताह की सूची अमेरिका और ब्राजील, दोनों के कुल आंकड़े से भी ज्यादा है. 3. विश्व में कोरोना के कुल केसों के मामले में रविवार को भारत की हिस्सेदारी 40 फीसदी थी. 4. कोरोना के प्रकोप में कोई कमी नहीं आ रही है.'
चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरेगी कांग्रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं