
रघुराम राजन ने कहा कि अगर रिज़र्व बैंक सरकार को ना सिर्फ़ मुनाफ़े बल्कि सरप्लस का भी हिस्सा देने लगेगा तो रेटिंग्स में गिरावट आने की आशंका है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
म बोले- विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र संस्था की ज़रूरत
यह संस्था जीडीपी मापने की प्रक्रिया की जांच करे
कहा- हिंदू बहुलवाद बहुत ही खतरनाक
उर्जित पटेल के इस्तीफे पर रघुराम राजन ने कहा- हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए
रिज़र्व बैंक के काम में दखल के मुद्दे पर रघुराम राजन ने कहा कि अगर रिज़र्व बैंक सरकार को ना सिर्फ़ मुनाफ़े बल्कि सरप्लस का भी हिस्सा देने लगेगा तो रेटिंग्स में गिरावट आने की आशंका है. जीडीपी से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा पर उन्होंने कहा कि हमें भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र संस्था की ज़रूरत है, जो जीडीपी मापने की प्रक्रिया की जांच करे. IL&FS में वित्तीय संकट का ज़िक्र करते हुए राजन ने कहा कि इस मामले के संकेत काफ़ी पहले मिलने शुरू हो गए थे जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए था. रघुराम राजन ने कहा कि उन्होंने सरकार को बड़े फ्रॉड करने वालों की जो लिस्ट दी थी, उसमें एक बड़े ज्वेलर का भी नाम था, जिसने चार हज़ार करोड़ रुपए का लोन लिया हुआ था. इस ज्वेलर ने दावा किया था कि ख़रीदार ने डिफॉल्ट कर दिया है. बाद में पता चला कि ख़रीदार की कंपनी भी उसी की थी. राजन की इस बात से साफ़ है कि नीरव मोदी को लेकर उन्होंने सरकार को पहले ही चेतावनी दे दी थी. रघुराम राजन ने कहा कि देश में 15 फीसदी से ज़्यादा मुस्लिम और ईसाई आबादी के होते हुए हिंदू बहुलवाद का हावी होना बहुत ही ख़तरनाक है.
कर्ज माफी का फायदा गरीबों को नहीं मिलता, देश के राजस्व में आता है संकट : रघुराम राजन
NDTV से बोले रघुराम राजन, नोटबंदी एक खराब विचार था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं