विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2021

कृषि कानूनों पर बोले पंजाब के वित्त मंत्री- सरकार दो कदम पीछे हट जाएगी, तो क्या हो जाएगा?

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) ने NDTV से बातचीत में निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर कहा कि नतीजे हैरान करने वाले थे.

कृषि कानूनों पर बोले पंजाब के वित्त मंत्री- सरकार दो कदम पीछे हट जाएगी, तो क्या हो जाएगा?
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) होंगे. हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनावों को सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस ने पंजाब के 7 नगर निगम चुनाव में BJP का सूपड़ा साफ कर दिया. कांग्रेस के खाते में बठिंडा नगर निगम 53 साल बाद आया है. BJP की पंजाब में हुई इस हार को किसान आंदोलन (Farmers Protest) से जोड़कर देखा जा रहा है. राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) ने NDTV से बातचीत में कांग्रेस को मिली जीत पर कहा कि चुनावी नतीजे हैरान करने वाले थे. पंजाब के लोग कांग्रेस से मोहब्बत करते हैं. लोगों ने जिस उम्मीद से कांग्रेस को वोट दिया है, हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें.

मनप्रीत सिंह बादल ने कहा, 'पंजाब के लोग कांग्रेस पार्टी से मोहब्बत करते हैं और कैप्टन अमरिंदर साहब पर ऐतबार करते हैं. शिकवे शिकायत भी हो जाते हैं. पिछले 4 साल हमने कोशिश की है कि हम उनकी आस पर खरे उतरें. लोकल इलेक्शन में किसान का ज्यादा रोल नहीं है. ये बात सच है कि किसान के मुद्दे की वजह से बीजेपी और अकाली दल टूटे हैं लेकिन किसान आंदोलन का इस इलेक्शन पर कोई खास असर नहीं है. कांग्रेस की पॉपुलेरिटी अभी भी पंजाब में है. इस कानून को लोग बेइंसाफी मान रहे हैं. पंजाब के लोग बेइंसाफी से नफरत करते हैं.'

'हल्के में न लें किसान आंदोलन', चंडीगढ़ में प्रदर्शन स्थल पहुंचकर अमरिंदर सिंह ने केंद्र को चेताया

उन्होंने आगे कहा, 'लोग चाहते हैं कि ये कानून खत्म किए जाएं. कुछ कौमें बेइंसाफी से नफरत करती हैं और कभी हार नहीं मानतीं. किसान बोल रहे हैं कि कानून हमें नामंजूर हैं तो आप उनसे बातचीत करिए. कोई रास्ता निकलना जरूरी है. ये इंडिया के भी हित में है. जब तक ये कानून खत्म नहीं हो जाते तब तक मुझे नहीं लगता ये आंदोलन खत्म होने वाला है.
सरकार को दोस्त बढ़ाने हैं, दुश्मन घटाने हैं. सरकार को अपनी कौम की फिक्र होती है. किसान अब अपनी फसलें जला रहे हैं. भारत सरकार दो कदम पीछे हट जाएगी तो क्या हो जाएगा.'

पंजाब में कांग्रेस की जीत, बीजेपी का हुआ सूपड़ा साफ तो Urmila Matondkar बोलीं- जनादेश एकदम साफ है...

मनप्रीत बादल ने कहा, 'औलाद अगर जिद कर रही है तो लाड़ जरूरी है. लोगों को तकसीम नहीं करना है. ये पंजाब तक नहीं है, ये पूरे हिंदुस्तान का किसान है. इसका हल निकालना होगा. पंजाब को एक बार फिर हम पटरी पर लाए हैं. राज्य या तो आमदनी बढ़ाए या खर्चा घटाए, हमने दोनों ही कर लिया है. बजट में हम पैर चादर से बाहर नहीं निकालेंगे. पंजाब एक बार फिर हिंदुस्तान के माथे का चांद बनेगा.'

VIDEO: आंदोलन में सियासी दखल नहीं चाहते किसान : मनप्रीत सिंह बादल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com