Punjab Election : सिद्धू बनेंगे 'सुपर सीएम', अगर...' : चन्नी की दावेदारी के बावजूद इस कांग्रेस नेता ने कही यह बात

कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी को आरएसएस की "बी टीम" करार दिया और कहा कि केजरीवाल पंजाब को "विभाजित" करना चाहते हैं. 

Punjab Election : सिद्धू बनेंगे 'सुपर सीएम', अगर...' : चन्नी की दावेदारी के बावजूद इस कांग्रेस नेता ने कही यह बात

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत सिद्धू को लेकर कही ये बात

अमृतसर:

पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस बीच कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. इस घोषणा के बाद वहां की सियासत गरमाई हुई है. पार्टी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शुक्रवार को कहा कि इस बार अगर कांग्रेस पार्टी पंजाब चुनाव में सत्ता में आती है तो पार्टी की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) को  'सुपर सीएम' का पद दिया जाएगा. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि सिद्धू ने चन्नी के आगामी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा होने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब का हर गरीब गुरुद्वारों और मंदिरों में चन्नी के लिए प्रार्थना कर रहा है. लोग चुनाव के दिन (चरणजीत सिंह) चन्नी को अपने त्योहार की तरह वोट देंगे. इस वजह से बीजेपी और आप आम आदमी पार्टी डरी हुई है. 

AAP के CM चेहरे भगवंत मान ने धूरी सीट से भरा नामांकन, कहा- जो समस्‍या धूरी में, वही पंजाब में

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की ओर से भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित किया है. बिट्टू ने आम आदमी पार्टी को आरएसएस की "बी टीम" करार दिया और कहा कि केजरीवाल पंजाब को "विभाजित" करना चाहते हैं. 

ये भी देखें-'देवर भगवंत मान को वोट ना दिया तो...': पंजाब चुनाव प्रचार में केजरीवाल की पत्नी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com