विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2022

AAP के CM चेहरे भगवंत मान ने धूरी सीट से भरा नामांकन, कहा- जो समस्‍या धूरी में, वही पंजाब में

चुनाव नामांकन भरने के बाद भगवंत मान ने कहा कि धूरी क्रांतिकारियों और शायरों का इलाका है. मुझे उम्‍मीद है कि पंजाब में सबसे ज्‍यादा मार्जिन से इस सीट से जीतेंगे.

नामांकन भरने के दौरान भगवंत मान के साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं.

नई दिल्‍ली:

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए संगरूर जिले की धूरी विधानसभा सीट (Dhuri Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने परचा भरा. इस दौरान उनके साथ उनकी मां भी मौजूद रही. वहीं बड़ी संख्‍या में पार्टी के समर्थक भी मौजूद थे. भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार हैं. इस दौरान भगवंत मान ने भरोसा जताया कि धूरी के लोग उन्‍हें पहले जैसा प्‍यार देंगे. 

चुनाव नामांकन भरने के बाद भगवंत मान ने कहा कि धूरी क्रांतिकारियों और शायरों का इलाका है. मुझे उम्‍मीद है कि पंजाब में सबसे ज्‍यादा मार्जिन से इस सीट से जीतेंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि धूरी को मॉडल बनाएंगे, जो समस्‍या धूरी में है वहीं पंजाब में है. 

Punjab Election 2022: वाहे गुरु की कृपा से AAP आई है, आप हमें वोट देने से पहले परख लेना - केजरीवाल

साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैंने सांसद रहते हुए सभी इलाकों को बराबर पैसा दिया. बता दें कि भगवंत मान संगरूर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. 

Punjab में बोले केजरीवाल- 'AAP ने चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को दी टिकट ताकि...'

उधर, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के चुनाव नामांकन दाखिल करने से पहले एक ट्वीट किया, जिसमें केजरीवाल ने लिखा, "भगवंत नामांकन भरने जा रहे हैं. उन्होंने मुझे फोन किया. दिल से मैंने कहा-भगवान करे आप पंजाब के CM बनो. खूब ईमानदारी से काम करो. पंजाब की जनता के दुःख दूर करो. पंजाब को भगवंत और आम आदमी पार्टी से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं. भगवान हम सबको इन उम्मीदों को पूरा करने की शक्ति दे." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com