विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

पंजाब : तीखी गर्मी के बावजूद जनसमर्थन हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही कांग्रेस

पंजाब : तीखी गर्मी के बावजूद जनसमर्थन हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही कांग्रेस
केप्टेन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
डेराबस्सी: जून की तपिश और उमस के बावजूद पंजाब में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, जहां अगले साल के शुरू में चुनाव होने हैं। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टेन अमरिंदर सिंह इन दिनों छह महीने के जन संपर्क अभियान पर निकले हुए हैं। गुरुवार को उनका काफिला डेराबस्सी पहुंचा।

जब मुख्यमंत्री थे तब मिलते नहीं थे...
कैप्टन को सुनने आए एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि 'पहले राजा साहब जब मुख्यमंत्री थे तो लोगों से नहीं मिलते थे, लेकिन अब उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है। यह अच्छी बात है कि वे हमारे बीच आए हैं हमारी दिक्कतों को सुन रहे हैं।' सभा में मौजूद एक शख्स ने कहा कि 'पांच साल अकाली और फिर 5 साल कांग्रेस का राज चलता था, लेकिन अब तीसरी पार्टी के आने से मुकाबला तिकोना हो गया है। यह बात नेताओं को भी पता है, इसलिए वे ज़्यादा मेहनत कर रहे हैं।'

सौ दिन में समस्याएं सुलझाने के लिए टास्क फोर्स का वादा
दस साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पटियाला के पूर्व महाराजा पर दांव खेला है, जो अपनी सरकार बनने पर 100 दिन के भीतर जन समस्याओं को सुलझाने के लिए टास्क फोर्स बनाने का वादा  कर रहे हैं। लेकिन सत्ता में बैठे अकाली दल को यह सब रास नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आरोप है कि 'कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसके नेता लोगों से मिलते तक नहीं थे। मुझे देखो...होगा कोई ऐसा मुख्यमंत्री जो गांव में जाकर लोगों से मिलता हो।'

कैप्टन अमरिंदर सिंह कहते हैं,'मुझे शिकायतें मिल रहीं हैं कि कैसे अकाली सरकार लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। मेरी सरकार बनते ही हम लोगों की परेशानी दूर करेंगे क्योंकि अब हमें पता है कि दिक्कत क्या है।'

डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के चुनाव क्षेत्र जलालाबाद से पिछले हफ्ते शुरू हुआ कैप्टन का अभियान अपने तीसरे पड़ाव पर पहुंच गया है, लेकिन इसकी असली परख तो बादल के गढ़ बठिंडा और मुक्तसर में होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब विधानसभा चुनाव, प्रकाश सिंह बादल, कांग्रेस, अमरिंदर सिंह, जनसंपर्क, Punjab, Assembly Election, Prakash Singh Badal, Congress, Amrinder Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com