Punjab Election Results: पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आज सामने आएंगे. सुबह मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक रुझान पूरी तरह साफ हो जाने की संभावना है. पंजाब में इस बार के चुनाव का गणित राज्य के पिछले सभी चुनावों से अलग है. इस बार के चुनाव में जहां सत्ताधारी कांग्रेस के लिए सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं उसके खिलाफ पारंपरिक प्रतिद्वंदी शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. एक्जिट पोल की भविष्यवाणियों में पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है.
पंजाब में चुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस में अंदरूनी घमासान लंबा चला. कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चली लंबी लड़ाई का अंत अमरिंदर के इस्तीफे के साथ हुआ. इसके साथ चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का ताज मिला. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बना ली और कांग्रेस को चुनाव मैदान में चुनौती दी. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपना जनाधार बढ़ाया और कांग्रेस के लिए चुनौती बन गई. अकाली दल एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रहा है.
पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से करीब 30 सीटों पर कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं. पटियाला विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और पीएलसीपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह, धुरी से आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी भगवंत मान, चमकौर साहिब से मुख्यमंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी, अमृतसर पूर्व से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, इसी सीट पर अकाली दल के विक्रम सिंह मजीठिया, लाम्बी से अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, बठिंडा शहर से कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल, मोगा से कांग्रेस की मालविका सूद, भोलथ से अकाली दल की जागीर कौर, जलालाबाद से अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, लहरा से कांग्रेस की राजिंदर कौर भट्टल, दिरबा से आम आदमी पार्टी के हरपाल सिंह चीमा, अमलोह से कांग्रेस के रणदीप सिंह नाभा, लहरा से अकाली दल के गोविंद सिंह लोंगोवाल चुनाव मैदान में हैं. इनके नतीजों पर लोगों की नजर रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं