विज्ञापन

बागेश्वर के लच्छू भाई ने रच दिया इतिहास, BDC चुनाव में शानदार जीत

जीत के बाद लच्छू भाई ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी. लेकिन मेरे गांव वालों ने मुझ पर भरोसा किया और मैंने ठान लिया था कि उनके लिए कुछ करूंगा. ये जीत मेरी नहीं, मेरे लोगों की जीत है."

बागेश्वर के लच्छू भाई ने रच दिया इतिहास, BDC चुनाव में शानदार जीत
  • उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लच्छू भाई ने पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल की है.
  • लच्छू भाई ने गढ़खेत, गरुड़ क्षेत्र पंचायत से अपने प्रतिद्वंदियों को 300 वोटों से पराजित किया है.
  • चुनाव में मिली इस जीत ने साबित कर दिया कि उम्र, कद या सामाजिक बाधाएं सफलता में बाधक नहीं होतीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बागेश्वर:

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लच्छू भाई ने आज यह साबित कर दिया कि न उम्र मायने रखती है, न कद, और न ही कोई सामाजिक बाधा. अगर दिल में जुनून हो और कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो मंजिल खुद चलकर आती है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना आज संपन्न हुई और बागेश्वर जिले के गढ़खेत, गरुड़ क्षेत्र पंचायत से लच्छू भाई ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद पर शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को 300 वोटों से हराकर पूरे क्षेत्र में एक नई उम्मीद की किरण जगाई.

जीत के बाद लच्छू भाई ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी. लेकिन मेरे गांव वालों ने मुझ पर भरोसा किया और मैंने ठान लिया था कि उनके लिए कुछ करूंगा. ये जीत मेरी नहीं, मेरे लोगों की जीत है."

लच्छू भाई की यह जीत एक मिसाल है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी सपना असंभव नहीं. बागेश्वर के इस नन्हे योद्धा ने अपनी मेहनत और जनता के विश्वास से इतिहास रच दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com