विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में फिर उग्र प्रदर्शन, करीब 70 छात्रों को हिरासत में लिया गया

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में फिर उग्र प्रदर्शन, करीब 70 छात्रों को हिरासत में लिया गया
छात्रों के प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
हैदराबाद: पीएचडी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले में पिछले कुछ माह से छात्रों की उग्र गतिविधियों के केंद्र रहे हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बुधवार सुबह विद्यार्थियों ने फिर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कैंपस के गेट को तोड़ दिया, उसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

यह झड़प उस समय हुई जब यूनिवर्सिटी का शीर्ष पैनल एक लोकपाल ( ऑम्बुड्ज़्मैन) , एक भेदभाव निरोधक अधिकारी और समान अधिकार सेल के लिए नियुक्ति पर चर्चा कर रहा था। छात्रों की मांग है कि वाइस चांसलर अप्पा राव को लोकपाल के चयन की प्रक्रिया से अलग रखा जाए क्योंकि रोहित के खुदकुशी मामले में वे (वीसी) खुद आरोपों के घेरे में हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्र वीसी अप्पा राव को हटाने की मांग कर रहे हैं। भारी सुरक्षा और बैरिकेड्स के बावजूद इन छात्रों ने राव के ऑफिस में प्रवेश करने की भी कोशिश की। कैंपस का गेट तोड़ने पर उन्‍हें हिरासत में लिया गया है। मामले में करीब 70 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

छात्रों के समूह यूनिवर्सिटी कैंपस और इसके बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि कैंपस को सबके लिए खुला रखा जाए। गौरतलब है कि पीएचडी स्कॉलर रोहित वेमुला ने 17 जनवरी को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। समर्थकों ने मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन पर दलित वर्ग से संबंधित रोहित के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com