विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2015

जम्मू कश्मीर के बारामूला में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग में एक की मौत

जम्मू कश्मीर के बारामूला में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग में एक की मौत
श्रीनगर:

सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई फायरिंग में 19 साल के एक नौजवान की सोमवार को मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। ये युवक जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के पलहालन इलाके में संसद पर हमले के दोषी आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी के दो साल पूरे होने के मौके पर किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल थे।

अधिकारियों ने कहा कि नौजवानों ने पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर पथराव किया। इस पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई जिसमें फारूक अहमद बट की मौत हो गई और रियाज अहमद डार जख्मी हो गया। डार को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग, Jammu-Kashmir, Firing On Protesters