नोटबंदी के फायदे और परेशानियां, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर असर - सब कुछ पढ़ें एक साथ...

नोटबंदी के फायदे और परेशानियां, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर असर - सब कुछ पढ़ें एक साथ...

इस महीने के दूसरे मंगलवार, यानी 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय टेलीविज़न पर एक अभूतपूर्व तथा ऐतिहासिक घोषणा के तहत 500 तथा 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया, और देश में अगली सुबह से ही चहुंओर अफरातफरी का माहौल बन गया... सारा देश इस बात से परेशान था कि अब रोज़मर्रा की ज़रूरतों का सामान कैसे खरीदा जा सकेगा, हालांकि बीच-बीच में काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए इस कदम की तारीफ के स्वर भी सुनाई देते रहे...

...और उसके बाद के दिनों में पूरे देश ने बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी-लंबी, बेहद लंबी लाइनें देखीं, जिनमें लोग भूखे-प्यासे रहकर नए, या छोटे नोट हासिल करने की जद्दोजहद घंटों खड़े रहे... कहीं-कहीं तो रात-रातभर लाइन में खड़े रहकर लोगों ने अपना 'नंबर' सुरक्षित रखा, ताकि बैंक या एटीएम खुलते ही पैसा निकाल सकें...

बहरहाल, इस बीच बहुत-सी चर्चाएं होती रहीं, जिनमें सत्तारूढ़ दल और सरकार के समर्थक बताते रहे कि नोटबंदी क्यों फायदेमंद है, जबकि विपक्षी दल के आरोपों की बरसात भी जारी थी, और परेशान हो रही जनता तो सभी को दिख ही रही थी... इस दौरान, NDTVKhabar.com ने भी अपने सभी लेखकों, विचारकों से विमुद्रीकरण, और उसके प्रभावों पर अपने-अपने विचार व्यक्त करने का आग्रह किया, और उन्हें प्रकाशित किया, जिन्हें आप सभी ने सराहा...

आज हम आपके सामने लेकर आए हैं, नोटबंदी या विमुद्रीकरण को लेकर NDTVKhabar.com पर अब तक प्रकाशित सभी आलेख, जिनमें आपकी समस्याएं भी शामिल हैं, और शायद आपके विचार भी...
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com