विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2020

कथित घोटालों को लेकर योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला- अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म....

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कथित घोटालों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पहले घोटाले किए जा रहे हैं, फिर सख्ती का नाटक करके उन्हें दबा दिया जा रहा है.

कथित घोटालों को लेकर योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला- अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म....
प्रियंका गांधी ने यूपी में कथित घोटालों को लेकर योगी सरकार को घेरा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में कथित घोटालों को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पहले घोटाले किए जा रहे हैं, फिर सख्ती का नाटक करके उन्हें दबा दिया जा रहा है. प्रियंका ने शुक्रवार को किए गए अपने इस ट्वीट में लिखा, 'न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उप्र में कोरोना किट खरीदी में घोटाला हुआ है. क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं? PPE किट घोटाला, 69K घोटाला, बिजली घोटाला.. पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना...अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ खत्म..'

वहीं, प्रियंका SSC के परीक्षार्थियों के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सरकार को छात्रों की बात सुननी चाहिए क्योंकि वो व्यवस्था को सुधारने के लिए कई अच्छे सुझाव दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: SSC-रेलवे परीक्षा : प्रियंका गांधी का वार- कब तक युवाओं के धैर्य का इम्तिहान लेगी सरकार, भाषण नहीं नौकरी चाहिए

बता दें कि प्रियंका गांधी राज्य में लगातार कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. इसके पहले उन्होंने पत्रकार नीलांशु शुक्ला की कोरोना से हुए निधन के बाद राज्य में पत्रकारों के लिए बीमा कवर की मांग की थी. उन्होंने कहा था, 'मैंने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था कि पत्रकार साथी इस संकट के समय में सूचनाएं देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. यूपी सरकार को नीलांशु शुक्ला जी के परिवार को आर्थिक मदद व सभी पत्रकारों को बीमा कवर देना चाहिए.'

इसके अलावा प्रियंका उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार को खत भी लिखा था.

Video: UP में पत्रकार की हत्या, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com