उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लखनऊ (Lucknow) के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुलियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान सरकारी उपेक्षा के चलते कुलियों पर परेशानी झेलनी पड़ी है. प्रियंका गांधी ने ललितपुर जाते वक्त कुलियों से मुलाकात की. ललितपुर में प्रियंका गांधी का किसान परिवारों से मिलने का कार्यक्रम है.
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ललितपुर जाते वक्त प्रियंका गांधी ने कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान कुलियों ने जीविका से जुड़ी समस्याओं से प्रियंका गांधी को अवगत कराया. कुलियों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा के कारण कुलियों पर वार हुआ है. प्रियंका गांधी ट्रेन से ललितपुर के लिए रवाना हुई. ललितपुर में आज प्रियंका गांधी किसान परिवारों से मुलाकात करेंगी.
ललितपुर समेत पूरे बुन्देलखंड में खाद की भयंकर किल्लत है. खाद की भयंकर किल्लत के चलते कई किसानों की मौत हो चुकी है. एक किसान तो खाद के लिए लाइन में लगे ही मौत का शिकार हो गया था.
UP के लिए कांग्रेस की एक और प्रतिज्ञा, प्रियंका गांधी का ऐलान- सरकार बनी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त
बुंदेलखंड में दो किसानों की मौत के मामले में प्रियंका गांधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करें तो फसल का दाम नहीं, किसान फसल उगाने की तैयारी करें तो खाद नहीं. खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है.
मिशन यूपी के लिए कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा यात्रा', प्रियंका गांधी ने दिखाई हरी झंडी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं