विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर समारोह में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर समारोह में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार को) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर एक समारोह में हिस्सा लेंगे और इस दौरान भारतीय प्रेस परिषद पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार देगा, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार एस निहाल सिंह को दिया जाने वाला 'राजा राममोहन राय पुरस्कार' शामिल है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. बुधवार को पीसीआई की स्वर्ण जयंती भी है.

पीसीआई के प्रमुख सी के प्रसाद ने कहा कि दीपिका डेली (केरल) के पत्रकार आर जॉन को 'ग्रामीण पत्रकारिता एवं विकास रिपोर्टिंग' श्रेणी में पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि इसी श्रेणी में फ्रीलांसर अरविंद कुमार सिंह और दिनामलार (कोयंबटूर) के एक्स जेवियर सेल्वाकुमार को संयुक्त रूप से 'विशेष उल्लेख का प्रमाणपत्र' दिया जाएगा.

जहां 'खोजी पत्रकारिता' श्रेणी में कोई भी प्रविष्टि पुरस्कार के योग्य नहीं पाई गई, वहीं मलयाला मनोरमा (केरल) के टी पी धनेश और प्रीतम बंदोपाध्याय (एशियन ऐज - नई दिल्ली) को संयुक्त रूप से 'सिंगल न्यूज पिक्चर श्रेणी' में पुरस्कार के लिए चुना गया.

इसी श्रेणी में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के फोटोग्राफर विजय वर्मा को 'विशेष उल्लेख का प्रमाणपत्र' दिया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय प्रेस दिवस, भारतीय प्रेस परिषद, पत्रकारिता, PM Narendra Modi, National Press Day, Press Council Of India, Journalism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com