विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

नाम-शहंशाह, कीमत-25 करोड़ रुपये, खुराक-10 लीटर दूध और आधा किलो घी

नाम-शहंशाह, कीमत-25 करोड़ रुपये, खुराक-10 लीटर दूध और आधा किलो घी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: 25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत का शहंशाह नाम का एक मुर्रा बैल यहां तीन दिवसीय एग्री लीडरशिप समिट 2017 का मुख्य आकर्षण बन गया है. दिदवारी गांव में एक डेयरी चलाने वाले शहंशाह के मालिक नरेंद्र सिंह ने कहा कि चार वर्षीय बैल ने 2016 में उत्तर प्रदेश में पशुओं के लिए हुई एक सौंदर्य प्रतियोगिता भी जीती थी.

हरियाणा का कृषि और किसान कल्याण विभाग 18 से 20 मार्च तक फरीदाबाद जिले में इस समिट का आयोजन कर रहा है. सिंह ने बताया कि बैल की लंबाई पांच फीट 10 इंच है और पूंछ से लेकर सिर तक उसकी लंबाई 15.5 फीट है. उन्होंने दावा किया कि शहंशाह की मां एक दिन में 27 लीटर दूध देती है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालिक ने दावा किया कि उनके बैल की कीमत 25 करोड़ रुपये है. शहंशाह रोज 10 लीटर दूध और आधा किलो घी पीता है.

शहंशाह के अलावा गतौली गांव के दलेल सिंह का रुस्‍तम नाम का एक अन्य बैल भी समिट में आकर्षण का केंद्र है. बैल के मालिक ने बताया कि रुस्‍तम 5.7 फीट ऊंचा है और पूंछ से सिर तक उसकी लंबाई 16.5 फीट है. उसकी रोज की खुराक में 20 लीटर दूध, गाजर और फल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह रस्तम का वीर्य बेचकर हर साल 50 लाख रुपये कमाता है.

बूढ़ा खेड़ा गांव के अन्य बैल सुल्तान ने भी सभी का ध्यान खींचा. उसकी लंबाई छह फीट है और वह पूंछ से लेकर सिर तक 16 फीट लंबा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
नाम-शहंशाह, कीमत-25 करोड़ रुपये, खुराक-10 लीटर दूध और आधा किलो घी
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com