विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2017

नोटबंदी के बाद बैंकों में वापस लौटी नकदी का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण के लिए हो : वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि क्यों कुछ लोग 99 प्रतिशत नकदी के वापस लौटने को लेकर आलोचना कर रहे हैं.

नोटबंदी के बाद बैंकों में वापस लौटी नकदी का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण के लिए हो : वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने एक बयान में नोटबंदी के बाद बैंकिंग प्रणाली में वापस लौटी नकदी पर कुछ लोगों द्वारा की जा रही आलोचना पर हैरानी जताई. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकिंग प्रणाली में वापस लौटी नकदी का इस्तेमाल समाज के कमजोर तबके के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए. उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि क्यों कुछ लोग 99 प्रतिशत नकदी के वापस लौटने को लेकर आलोचना कर रहे हैं. सरकार ने पिछले साल नवंबर में 500 और 1,000 के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

नायडू ने सवाल किया, ‘क्या यह अच्छा नहीं है कि पैसा बैंकों के पास वापस आ गया. बजाय बेडरूम, बाथरूम या तकिये में मिलने के बजाय पैसा बैंकों के पास वापस आया है. यह खुशी की बात है.

 यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, सभी की भागीदारी से देश के सभी शहरों को स्मार्ट बनाना है

नायडू ने यहां ‘एससी-एसटी हब कॉन्फ्लूएंस’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे हैरानी है कि कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. पैसा बैंकों के पास आ गया है और अब इसे समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाया जाना चाहिए. सरकार ने इसे शीर्ष प्राथमिकता पर रखा है.’ उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि गरीब कर्ज नहीं चुकाते हैं. विजय माल्या की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ अमीर ही करों की चोरी करते हैं.

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘यह गलत धारणा बनी हुई है कि यदि आप गरीबों को ऋण देते हैं तो वे इसकी वापसी नहीं करते. आपने देखा होगा कि सिर्फ अमीर लोग की करों की चोरी करते हैं.’ नायडू ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सिर्फ बिगुल फूंकने जैसा नहीं है बल्कि चौतरफा विकास के लिए बहुस्तरीय रुख अपनाने की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि स्कूलों और रोजगार में आरक्षण या प्रवेश देना ही काफी नहीं है. समाज के पिछड़े तबके का नामांकन किया जाना चाहिए और उन्हें मदद मुहैया कराई जानी चाहिए, अन्यथा असमानता और बढ़ेगी.

VIDEO : देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि बैंक स्वायत्त निकाय है, लेकिन इसके बावजूद वित्त मंत्रालय उनसे एससी-एसटी उद्यमियों को आगे बढ़कर कर्ज देने को कहेगा.(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com