यह ख़बर 17 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मनमोहन सिंह के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट के सहयोगियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की और उन्हें ‘सोरसे पातुरी’ मछली और पंजाबी ‘कड़ी पकौड़ा’ जैसे कई लजीज व्यंजन परोसे गए।

मांसाहारी व्यंजनों में मछली के अलावा, राष्ट्रपति के पसंदीदा व्यंजन 'गलोटी कबाब', 'मुर्ग निहारी' और चिकन तथा मछली के अन्य व्यंजन परोसे गए। वहीं शाकाहारी व्यंजनों में, ‘पौटोल दोरमा’, ‘अंजीर के कोफ्ते’, पंजाबी ‘कड़ी पकौड़ा’ और ‘पनीर पसंद’ जैसी सब्जियां शामिल थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रात्रिभोज में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।