विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2021

'कोई मुआवजा नहीं मिला, न सरकार के मंत्री घर आए ' : लखीमपुर में मारे गए बीजेपी बूथ अध्‍यक्ष शुभम के पिता ने जताई नाराजगी

शुभम के पिता विजय मिश्रा ने कहा,  ' हम भी किसान हैं हमने भी नौजवान बेटा खोया है हमारी बात क्यों नहीं दिखाई जा रही है?'  

'कोई मुआवजा नहीं मिला, न सरकार के मंत्री घर आए ' : लखीमपुर में मारे गए बीजेपी बूथ अध्‍यक्ष शुभम के पिता ने जताई नाराजगी
पिता का कहना है, शुभम को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उनकी मां को शव तक नहीं दिखाया गया

Lakhimpur Kheri Violence:लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए शुभम का परिवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बेहद नाराज है. बीजेपी बूथ अध्‍यक्ष शुभम मिश्रा के पिता विजय मिश्रा ने NDTV से बातचीत में खुलकर अपनी इस नाराजगी का इजहार किया. उन्‍होंने कहा, 'हमें कोई मुआवजा नही मिला. सरकार के मंत्री न तो हमारे घर आए और न ही किसी का फोन आया.' विजय मिश्रा ने कहा,  ' हम भी किसान हैं हमने भी नौजवान बेटा खोया है हमारी बात क्यों नहीं दिखाई जा रही है?  घटना के वक्त शुभम सफेद शर्ट में थार गाड़ी में पीछे बैठे हुई थे और वे गाड़ी से निकल नहीं पाए. शुभम को बुरी तरह से पीटा गया जिससे उनकी मौत हो गई. माता-पिता के अलावा शुभम की एक साल की बेटी और पत्नी हैं.

जानकारी के अनुसार, शुभम उस दिन कार्यक्रम में जाना नहीं चाहता था. उसकी पत्नी ने कई बार रोका भी था लेकिन अपने दोस्तों के बार बार कहने पर वो गया था. पिता का कहना है कि शुभम को इतनीबुरी तरह पीटा गया कि उनकी मां को शव तक नहीं दिखाया गया है. मुआवजा न मिलने के चलते शुभम मिश्रा के परिवार ही नहीं दोस्‍तों और कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है.गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस बीच, लखीमपुर हिंसा मारे गए चार किसानों में तीन किसानों का आंतिम संस्कार हो गया जबकि बहराइच के एक किसान गुरविंदर सिंह का दोबारा पोस्टमार्टम होगा. इन तमाम घटनाक्रम के बीच सबसे ज्यादा सवाल पुलिस की भूमिका पर उठ रहे हैं कि मंत्री के बेटे पर हत्या का मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी तो दूर पूछताछ तक नहीं की.

- - ये भी पढ़ें - -
* 'लखीमपुर हिंसा: विपक्ष के निशाने पर चल रहे गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा ने अमित शाह से की मुलाकात
* 'दूसरों की जिंदगी की कीमत पर उत्सव नहीं मना सकते', पटाखों पर SC की सख्त टिप्पणी
* 'पत्‍नी के पास जाने से रोका गया' : प्रियंका की गिरफ्तारी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com