नई दिल्ली:
सरकार महंगाई पर अंकुश के लिए कुछ और उपायों की घोषणा शाम तक कर सकती है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि महंगाई नियंत्रित करने के उपायों को बुधवार शाम को अंतिम रूप दे दिया गया था और मुझे लगता है कि इसकी घोषणा बृहस्पतिवार शाम तक हो जाएगी। मुखर्जी ने कहा कि स्थिति का आकलन किया गया है। खाद्य मुद्रास्फीति एक जनवरी को समाप्त सप्ताह में घटकर 16.91 प्रतिशत पर आ गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार बढ़ती महंगाई को काबू कर पाएगी, वित्त मंत्री ने कहा, निश्चित रूप से। मुखर्जी ने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं की बात की जाए, तो प्याज और अन्य सब्जियों, फलों, अंडा और मीट महंगा हुआ है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को मूल्यवृद्धि पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इसके बाद से मुखर्जी की योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, कृषि मंत्री शरद पवार और कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर के साथ बैठक हो चुकी है। बैठक में महंगाई विशेषकर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम नीचे लाने के उपायों पर विचार-विमर्श हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महंगाई, अंकुश, उपाय, घोषणा, प्रणब