विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2011

प्रदीप कुमार होंगे देश के नए सीवीसी : सूत्र

New Delhi: रक्षा सचिव प्रदीप कुमार को शनिवार को सर्वसम्मति से अगला मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) चुन लिया गया। उच्चतम न्यायालय द्वारा पीजे थॉमस की नियुक्ति को निरस्त किए जाने के चार महीने बाद कुमार को नया सीवीसी चुना गया है। यद्यपि अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि कुमार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी चिदंबरम और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की सदस्यता वाली एक समिति ने सर्वसम्मति से नया सीवीसी चुन लिया है। कुमार आगामी 31 जुलाई को रक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कुमार इस महीने 60 साल के होंगे। वह हरियाणा कैडर के 1972 बैच के आईएएस अधिकारी है। वह रक्षा सचिव बनने से पहले रक्षा उत्पादन सचिव थे। सीवीसी के तौर पर उनका कार्यकाल चार वर्षों का होगा। थॉमस की सीवीसी के पद पर नियुक्ति का विरोध करने वाली लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को कुमार के नाम पर कोई आपत्ति नहीं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीवीसी, प्रदीप कुमार, मुख्य सतर्कता आयुक्त