सीवीसी ने वॉलमार्ट, मोंडेलेज के खिलाफ जांच का ब्योरा देने से इनकार किया

सीवीसी ने वॉलमार्ट, मोंडेलेज के खिलाफ जांच का ब्योरा देने से इनकार किया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट तथा कैडबरी चॉकलेट की विनिर्माता कन्फेक्शनरी क्षेत्र की दिग्गज मोंडेलेज के खिलाफ जांच का ब्योरा साझा करने से इनकार किया है. सीवीसी का कहना है कि इससे जांच तथा दोषियों के खिलाफ अभियोजन की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.

सीवीसी ने अश्विनी श्रीवास्तव द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में कहा कि मोंडेलेज तथा वॉलमार्ट के खिलाफ आरोपों की जांच पूरी नहीं हुई है. वॉलमार्ट के मामले में यह मामला अभी अदालत में लंबित है.

सीवीसी ने कहा कि इस चरण पर किसी तरह के खुलासे से जांच प्रभावित होगी और दोषियों के खिलाफ अभियोजन में भी दिक्कत आ सकती है. आवेदक ने सीवीसी से उसके द्वारा मोंडेलेज तथा वॉलमार्ट के खिलाफ जांच मामले में उसके द्वारा विदेश या कार्मिक मंत्रालय को सहयोग के लिए लिखे गए पत्र की प्रतियां देने की मांग की थी.

सीवीसी मोंडेलेज द्वारा कथित रूप से 580 करोड़ रुपये की उत्पाद शुल्क चोरी के मामले में केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रहा है. हालांकि, दोनों ही कंपनियों ने अपनी ओर इसे किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com