विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

भ्रष्टाचार निरोधी उपायों को लेकर सरकारी संगठनों की रैंकिंग करेगा सीवीसी

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि सीवीसी ने एक संगठन के अंदर आतंरिक प्रक्रियाओं और नियंत्रणों के साथ ही संबंधों के प्रबंधन तथा बाहरी पक्षकारों की उम्मीदों के मानदंड के आधार पर ईमानदारी सूचकांक विकसित करने का फैसला किया है.

भ्रष्टाचार निरोधी उपायों को लेकर सरकारी संगठनों की रैंकिंग करेगा सीवीसी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) भष्ट्राचार निरोधी उपायों के लिये उठाये गये कदमों को लेकर केंद्र सरकार के संगठनों की रैंकिंग करेगा. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि सीवीसी ने एक संगठन के अंदर आतंरिक प्रक्रियाओं और नियंत्रणों के साथ ही संबंधों के प्रबंधन तथा बाहरी पक्षकारों की उम्मीदों के मानदंड के आधार पर ईमानदारी सूचकांक विकसित करने का फैसला किया है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि ईमानदारी सूचकांक के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों, भारत सरकार के विभागों और मंत्रालयों का वार्षिक स्कोर और रैंकिंग जारी की जायेगी. ऐसा करते हुये इन्हें सतर्कता के मौलिक तत्वों, दीर्घकालिक दक्षता, सार्वजनिक संगठनों की लाभप्रदता और स्थायित्व से जोड़ा जायेगा.

यह भी पढ़ें : बोफोर्स पर हर्शमैन के साक्षात्कार में उठाए मुद्दों की होगी जांच: सीबीआई

इसमें कहा गया कि इस सूचकांक का उद्देश्य एक ऐसा आतंरिक और बाहरी तंत्र विकसित करना है जो सार्वजनिक संगठनों में ईमानदारी से काम करने को बढ़ावा दे.

यह भी पढ़ें : जय ने जांच की मांग का इंतजार किए बगैर खुद अदालत का दरवाजा खटखटाया है : अमित शाह

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सीवीसी ने ईमानदारी सूचकांक तैयार करने के लिये शोध आधारित रूख अपनाया है जिसका इस्तेमाल विभिन्न संगठन अपनी गणना के लिये कर सकते हैं. यह बदलते वक्त की जरूरतों के हिसाब से तैयार होगा और इस बात को ध्यान में रखते हुये आईआईएम-अहमदाबाद को ईमानदारी सूचकांक विकसित करने के लिये कहा गया है.’’

VIDEO: टोल में भ्रष्टाचार पर खास रिपोर्ट

इस पहल के लिये शुरू में 25 संगठनों को ईमानदारी सूचकांक तैयार करने के लिये चुना गया है. विज्ञप्ति के मुताबिक बाद में सभी सरकारी संस्थानों में ईमानदारी सूचकांक की परिकल्पना को लागू करने का प्रस्ताव है.(भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com