संवेदनशील इलाके में तैनात पुलिसकर्मी WhatsApp पर कर रहे थे चैटिंग, भुगतना पड़ा ये अंजाम

शहर के संवेदनशील इलाके में शनिवार को सुरक्षा के लिये तैनात पुलिसकर्मियों में से पांच को व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

संवेदनशील इलाके में तैनात पुलिसकर्मी WhatsApp पर कर रहे थे चैटिंग, भुगतना पड़ा ये अंजाम

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • पुलिसकर्मी WhatsApp पर कर रहे थे चैटिंग
  • जिला पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
  • एसपी ने औचक निरीक्षक के दौरान पुलिसकर्मियों को फोन चलाते देखा
मध्य प्रदेश:

जबलपुर के संवेदनशील इलाके में शनिवार को सुरक्षा के लिये तैनात पुलिसकर्मियों में से पांच को व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सिंह ने रविवार को बताया कि सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित किया गया है. इन पुलिसकर्मियों को शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिये तैनात किया गया था. एसपी ने संवेदनशील इलाकों में औचक निरीक्षक के दौरान इन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर व्यस्त देखा था.

सिर्फ इंटर तक पढ़े और दुनिया भर में बना दिए सौ से अधिक मंदिर, अब अयोध्या में दिखाएंगे अपना हुनर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अयोध्या मामले में शनिवार को उच्चतम न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर शहर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिये गये हैं. सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं तथा लगभग 25 अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गयी हैं. इसके अलावा पुलिस पूरे शहर में चौकसी गश्त कर रही है. 
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)