कोरोना संकट के बीच देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है. तमाम तरह की पाबंदियों के बीच बीते सोमवार से कई राज्यों में शराब की दुकानों को खोलने के आदेश दिये गये. शराब के ठेके खुलने के बाद से ही दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. भीड़ भाड़ को देखते हुए मुंबई में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया, वहीं दिल्ली में कई दुकानों को बंद करवा दिया गया.
@ndtvindia @DelhiPolice
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 11, 2020
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमे एक पुलिसकर्मी एक शख्स से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है और उसके बदले शराब दे रहा है, वीडियो सराय रोहिल्ला इलाके का है,पुलिसकर्मी सतपाल को सस्पेंड कर दिया गया है pic.twitter.com/ttlLjKxTGX
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शराब के ठेके के सामने लंबी कतार लगी हुई है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ठेके के बाहर एक शख्स से पैसे लेकर शराब देता हुआ दिख रहा है. वीडियो की पहचान हो गई है. ये वीडियो दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके का है और ये पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल सतपाल है. वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब की दुकानों पर भीड़ से बचने का नया रास्ता निकाला है. अब दिल्ली में लोग ऑनलाइन टोकन लेकर अपना समय निश्चित करवाकर शराब खरीदने दुकान पर आ सकते हैं. सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ के मद्देनजर लिया है, ताकि दुकानों पर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. इसके लिए सरकार ने एक वेब लिंक जारी किया है.इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भर कर शराब खरीदने का समय ले सकता है. उसकी मोबाइल पर ई-कूपन भेज दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं