PNB बैंक घोटाले (PNB Scam) के आरोपी नीरव मोदी (Nirav Modi) के करीबी सुभाष शंकर परब (Subhash Shankar Parab) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इजिप्ट की राजधानी काहिरा से मुंबई लेकर आई है. उसे विशेष विमान से लाया गया है. इसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ था. पंजाब नेशनल बैंक के 13 हज़ार करोड़ से ज्यादा के घोटाले में सुभाष शंकर भी आरोपी है.चार्जशीट में ये आरोपी क्रमांक 18 है.इसे वांछित आरोपी के रूप में दिखाया गया है क्योंकि इसने कभी भी जांच में भाग नहीं लिया. मामला खुलने से ठीक पहले वह देश छोड़कर चला गया था.सीबीआई ने सुभाष शंकर की 14 दिन की हिरासत मांगी है.
जांच के दौरान पता चला था कि सुभाष ही फर्जी एलओयू के लिए पीएनबी बैंक के साथ डील कर रहा था. परब के निर्देश पर दस्तावेज तैयार किए गए और उन्हें जमा भी किए गए. वह विदेशी बैंकों के साथ भी समन्वय कर रहा था.फंड रोटेशन पर इसका पूर्ण नियंत्रण था, जिस दिन नीरव मोदी में देश छोड़ा था,उसी दिन इसने भी देश छोड़ दिया था. यह पहले दुबई मऔर फिर काहिरा में था. मामले से जुड़े कई मूल दस्तावेज अभी भी गायब हैं. एलओयू कैसे तैयार किए गए, इसकी जानकारी इससे लेनी है.आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया.
विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से बैंकों को 18,000 करोड़ रुपये लौटाए गए : केंद्र ने SC से कहा
दूसरी ओर, सुभाष शंकर परब के वकील ने मुवक्किल की ओर से दावा किया, 'मैं तो सिर्फ कर्मचारी था.मैं एलओयू पर सही के लिए अधिकृत नहीं था. मैंने कभी भी बैंक को वसूली के लिए कोई निर्देश नहीं दिया. मैं एलओयू पर हस्ताक्षर करने में शामिल नहीं था. सभी सबूत दस्तावेजी प्रारूप में हैं, इसलिए हिरासत की आवश्यकता नहीं है.सभी दस्तावेज बैंक या खुद जांच एजेंसी के पास हैं.न्यायिक हिरासत या कम से कम सीबीआई हिरासत दी जानी चाहिए.मैं सीबीआई की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं.', 'मैं तो सिर्फ कर्मचारी था.मैं एलओयू पर सही के लिए अधिकृत नहीं था. मैंने कभी भी बैंक को वसूली के लिए कोई निर्देश नहीं दिया. मैं एलओयू पर हस्ताक्षर करने में शामिल नहीं था. सभी सबूत दस्तावेजी प्रारूप में हैं, इसलिए हिरासत की आवश्यकता नहीं है.सभी दस्तावेज बैंक या खुद जांच एजेंसी के पास हैं.न्यायिक हिरासत या कम से कम सीबीआई हिरासत दी जानी चाहिए.मैं सीबीआई की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं.'सुभाष शंकर नीरव मोदी की एक कंपनी के डीजीएम था. सीबीआई ने नीरव मोदी पर सबूतों/गवाहों से छेड़छाड़ करने और अपने कुछ कर्मचारियों का अपहरण कर उसे काहिरा ले जाने का भी आरोप लगाया था. सीबीआई पहले ही नीरव मोदी, निशाल मोदी के साथ सुभाष शंकर के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
PNB घोटाले में गवाह बनने के बाद नीरव मोदी की बहन ने ED को सौंपे 17 करोड़ रुपये
बता दें कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी से धोखाधड़ी करके क्रेडिट सुविधा हासिल करके 14,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप हैं. घोटाला उजागर होने के बाद ये लोग देश छोड़कर भागने ने में कामयाब रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं