विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2014

जलवायु परिवर्तन पर पीएम ने कहा, जलवायु नहीं बदली, आदतें बदल गई हैं

जलवायु परिवर्तन पर पीएम ने कहा, जलवायु नहीं बदली, आदतें बदल गई हैं
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकृति के साथ संघर्ष से बचने की वकालत करते हुए आज कहा कि कोई जलवायु परिवर्तन नहीं हो रहा, बल्कि हमारी आदतें बदल गई हैं इसलिए प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है।

मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर देशभर के बच्चों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए और उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'जलवायु नहीं बदली है। हम बदल गए हैं। हमारी आदतें बदल गई हैं। हमारी आदतें बिगड़ गई हैं। इस वजह से हमने अपने पूरे पर्यावरण को बिगाड़ दिया है।'

उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी आदतें पर्यावरण के अनुकूल बना लें तो पर्यावरण में इतनी शक्ति है कि वह फिर से संतुलन ठीक करले।

उन्होंने बच्चों से बिजली और पानी बचाने के तरीके अपनाने को उत्साहित करते हुए कहा कि 'समाज सेवा और देश सेवा केवल देश के लिए मरने या नेता बनने से ही नहीं होती है बल्कि पानी और बिजली बचाने जैसे छोटे-छोटे कार्यों से भी होती है।'

कोई जलवायु परिवर्तन नहीं होने का मोदी का तर्क ऐसे समय में आया है जब बढ़ते तापमान को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का माहौल है और इस विषय पर अनेक मंचों पर चर्चा हो रही है।

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी का सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। जहां कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या प्रधानमंत्री का मानना है कि यहां कोई जलवायु परिवर्तन नहीं हो रहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com