विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्राओं की तुलना टीवी शो से की

अजय माकन ने दावा किया कि तीन साल से अधिक समय में 64 यात्राएं देश के लिए ठोस लाभ सुनिश्चित करने की जगह टीवी शो के जरिए घरेलू भारतीय दर्शकों तक ही केंद्रित रही हैं.

कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्राओं की तुलना टीवी शो से की
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर कांग्रेस का तंज
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, नहीं हुआ कोई फायदा
तीन दिनों के लिए इस्राइल गए हुए हैं पीए नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी विदेश यात्राओं को लेकर मंगलवार को हमला बोला और कहा कि इनसे भारत को थोड़ा सा भी फायदा नहीं हुआ है. पार्टी ने कहा कि केवल समय ही बताएगा कि प्रधानमंत्री की मौजूदा इस्राइल यात्रा से क्या लाभ हुआ है.

कांग्रेस की टिप्पणी ऐसे समय आई जब प्रधानमंत्री तीन दिन की इस्राइल यात्रा पर रवाना हुए. यह भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली इस्राइल यात्रा है.

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने दावा किया कि तीन साल से अधिक समय में 64 यात्राएं देश के लिए ठोस लाभ सुनिश्चित करने की जगह टीवी शो के जरिए घरेलू भारतीय दर्शकों तक ही केंद्रित रही हैं.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'केवल समय ही बताएगा कि 65वीं यात्रा से भारत को किस तरह लाभ होगा, लेकिन यदि आप ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो भारत को पिछली यात्राओं से थोड़ा सा भी फायदा नहीं हुआ है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: