
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trmup) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के कोरोना वायरस से संक्रमित (Coronavirus Positive) होने की पुष्टि हुई है. ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने COVID-19 संक्रमण हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला के शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."
Wishing my friend @POTUS @realDonaldTrump and @FLOTUS a quick recovery and good health. https://t.co/f3AOOHLpaQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘आज रात, मेलानिया और मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हम तत्काल पृथक-वास और उपचार की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. हम इसका एकसाथ सामना करेंगे.'' इससे पहले ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बताया था कि उनकी करीब सहयोगी होम हिक्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उन्होंने (ट्रम्प) खुद को पृथक कर लिया है. राष्ट्रपति ने बताया था कि उन्होंने और प्रथम महिला मेलानिया ने भी कोविड-19 की जांच कराई है और उसकी रिपोर्ट का उन्हें इंतजार है.
डोनाल्ड ट्रंप को हुआ कोरोना तो एक्ट्रेस ने कसा तंज, बोलीं- कहते थे मैं मास्क नहीं पहनता...
ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘होप हिक्स, जो बड़ी मेहनत से काम कर रही थीं, उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रथम महिला (मेलानिया) और मैं अपनी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, हम पृथक रहेंगे.'' होप हिक्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘एयर फोर्स वन' में राष्ट्रपति के साथ यात्रा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं