ममता बनर्जी की कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली में शरद यादव की जुबान फिसलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है. कोलकाता में शरद यादव द्वारा संबोधन के दौरान गलती से राफेल के बदले बोफोर्स का नाम लेने पर पीएम मोदी ने कहा कि आखिर सच्चाई कब तक छुपती, कभी न कभी तो सच बाहर आ ही जाता है. दरअसल, ममता की रैली में जनता को संबोधित करने आए शरद यादव बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई और वह राफेल घोटाले की जगह बोफोर्स घोटाले पर ही बोलने लगे. हालांकि, तुरंत बाद उन्होंने इस सफाई दी और कहा कि माफ कीजिए मैं राफेल की बात कर रहा था.
ममता के मंच पर 'महागठबंधन की किरकिरी', मोदी सरकार को घेरने आए शरद 'राफेल' की जगह बोल बैठे 'बोफोर्स'
शरद यादव की 'गलती' पर पीएम मोदी:
शरद यादव की फिसली जुबान पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसा है और इसे अपना सियासी हथियार बनाते हुए कहा कि 'जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे थे, उसी मंच पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी. आखिर सच्चाई कब तक छुपती है. कभी न कभी तो सच बाहर आ ही जाता है, जो कल कोलकाता में हुआ.' हालांकि, पीएम मोदी ने सीधे तौर पर शरद यादव का नाम नहीं लिया. बता दें कि पीएम मोदी 'मोदी ऐप्प' के जरिये महाराष्ट्र और गोवा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
हालांकि, शरद यादव ने पीएम मोदी के बयान पर कहा कि यहां सवाल यह है कि क्या वे इतने लाचार हो गए हैं कि जुबान से फिसली एक घटना को मुद्दा बना रहे हैं. यह हास्यप्रद है.
ईवीएम को अभी से ही विलेन बनाया जा रहा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि '2019 में हार के लिए वे अभी से ही बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं. ईवीएम को विलेन बनाया जा रहा है. यह स्वाभाविक है क्योंकि सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतना चाहती है, मगर यह चिंताजनक है जब कुछ पार्टियां जनता को फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं. वे जनता को मूर्ख समझते हैं और अपना रंग बदलते रहते हैं.'
उनके पास धनशक्ति, हमारे पास जनशक्ति: पीएम मोदी
आगे उन्होंने कहा कि 'एक दूसरे के साथ उन्होंने गठबंधन किया है. हमने देश की 125 करोड़ जनता के साथ गठबंधन किया है. आपको क्या लगता है कौन सा गठबंधन मजबूत है? कोलकाता रैली के मंच पर जितने भी नेता थे, उनमें से अधिकतर प्रभावशाली लोगों के थे या फिर वे अपने बच्चों को राजनीति में सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास धनशक्ति है, हमारे पास जनशक्ति है.'
लोकसभा चुनाव 2019 : ममता बनर्जी के मंच से संकेत, क्या पीएम पद के लिए राहुल गांधी की राह और कठिन
शरद यादव ने कोलकाता में क्या कहा था:
शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ममता बनर्जी की विपक्षी एकता रैली में संबोधन के दौरान शरद यादव ने कहा कि 'बोफोर्स की लूट, फौज का हथियार और फौज का जहाज यहां लाने का काम हुआ है. ये जो सरकार है, भारत के लोग सीमा पर शहादत दे रहे हैं और डकैती डालने का काम बोफोर्स में हुआ है, डकैती हो गई है.' शरद यादव ने जैसे ही यह कहा, इसके बाद टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने पास जाकर शरद यादव को उनकी फिसली जुबान पर इशारा किया. और पोडियम के पास आकर बोले- आपने बोफोर्स बोला है. इसके तुरंत बाद शरद यादव ने जोर से कहा कि, 'राफेल, माफ करना मैं गलती से बोफोर्स बोल गया था... राफेल... राफेल... राफेल'. इसके बाद फिर ममता आईं और बोली कि कभी-कभी जुबान फिसल जाती है. बोफोर्स नहीं राफेल ही था.''
VIDEO: ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी फिर आई तो ,समझो देश गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं