विज्ञापन
This Article is From May 22, 2018

पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद PM मोदी स्वदेश रवाना

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेश रवाना हो गए.

पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद PM मोदी स्वदेश रवाना
पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन (फाइल फोटो)
सोचि: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेश रवाना हो गए. पुतिन ने प्रोटोकॉल से हटकर मोदी को विदा करने हवाई अड्डा पहुंचे. मोदी सोमवार की सुबह यहां पहुंचे थे और पुतिन के साथ उनकी पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई और दोनों ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की जिसमें रक्षा सहयोग के साथ ही साझा हित वाले वैश्विक मुद्दे शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के चार साल : अर्थव्यवस्था के लिए ये कदम रहा सबसे बड़ा और क्यों

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ अलविदा मेरे दोस्त. हमारी दोस्ती को विशेष महत्व देते हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने छोटे लेकिन सफल रूस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निजी तौर पर हवाई अड्डे पर विदाई दी.’’ स्वदेश रवानगी से पहले दोनों नेताओं ने विशेष बच्चों के लिए बने एक इन्क्यूबेटर का दौरा किया. मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच सामरिक भागीदारी ‘‘ विशिष्ट सामरिक भागीदारी ’’ तक पहुंच गई है जो ‘‘ बहुत बड़ी उपलब्धि ’’ है. 

VIDEO: रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले पीएम मोदी
अनौपचारिक वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति ने बोचारेव क्रीक से ओलम्पिक पार्क तक नाव पर सैर भी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
एयर इंडिया ने बताया, लंदन जा रहे विमान की क्यों करनी पड़ी कोपेनहेगन में इमरजेंसी लैंडिंग
पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद PM मोदी स्वदेश रवाना
अरविंद केजरीवाल कब करेंगे आवास खाली? जानिए AAP ने क्या बताया
Next Article
अरविंद केजरीवाल कब करेंगे आवास खाली? जानिए AAP ने क्या बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com