
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को प्रगतिवादी और व्यावहारिक बताया और कहा कि यह वृद्धि को नई जान देगा और विदेशी निवेशकों को स्थिर, विश्वसनीय और निष्पक्ष कर प्रणाली मुहैया कराएगा।
मोदी ने ट्वीट किया, केंद्रीय बजट 2015 एक स्पष्ट दृष्टि वाला बजट है। यह एक ऐसा बजट है, जो प्रगतिवादी, सकारात्मक, व्यावहारिक और विवेकपूर्ण है। उन्होंने कहा, यह बजट हमारी वृद्धि की गाड़ी को नई रफ्तार देगा और यह एक खुशहाल भविष्य की भोर का संकेत है।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस गरीब समर्थक, वृद्धि समर्थक, मध्यम वर्ग समर्थक, युवा समर्थक और समूचे परिदृश्य को बदलने वाले बजट के लिए बधाई दी जानी चाहिए। मोदी ने कहा कि बजट में किसानों, युवाओं, गरीबों और नव मध्यम वर्ग पर खास ध्यान दिया गया है और यह वृद्धि, समानता और रोजगार सृजन पर जोर देता है।
बजट को निवेश हितैषी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, यह टैक्स मामलों पर तमाम संदेह दूर करता है और निवेशकों को यह भरोसा देता है कि हमारे यहां एक स्थिर, विश्वसनीय और निष्पक्ष कर प्रणाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं