जापान के पीएम शिंजो अबे के साथ शानदार डिनर करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली:
पीएम नरेंद्र मोदी की फेवरेट डिश 'हांडवो' आज उस गुजराती थाली की 'किंग' होगी, जो जापान के पीएम को आज डिनर में परोसी जाएगी. जापान के पीएम शिंजो अबे दो दिन की यात्रा पर गुजरात आ रहे हैं. पीएम मोदी आज जापान के पीएम शिंजो अबे और उनकी पत्नी साथ में अहमदाबाद के प्रसिद्ध अगाशिए टैरेस रेस्तरां में बैठकर डिनर करेंगे. यह रेस्तरां अपने शानदार नजारे और गुजराती जायके के लिए फेमस है.
शिंजो आबे का अहमदाबाद दौरा : प्रधानमंत्री मोदी पहली बार विदेशी पीएम के साथ करेंगे रोड शो, ये है पूरा कार्यक्रम
यह रेस्तरां मंगलदास हैरिटेज होटल ग्रुप का ही हिस्सा है. इस रेस्तरां से शहर की धरोहरों को देखा जा सकता है. सिदी सैयद की जाली मस्जिद भी यहां से दिखाई देती है.
सिदी सैयद मस्जिद जाएंगे पीएम मोदी और शिंजो आबे, ढलते सूरज से बनता है यहां अद्भुत नजारा
एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि आज के मेन्यू को अगाशिए टेरेस के शेफ के साथ ताज ग्रुप की टीम ने तैयार किया है. यह निश्चित है कि यहां पूरी थाली शाकाहारी होगी. खिचड़ी और कढ़ी के साथ पीएम मोदी की फेवरेट डिश हांडवो शामिल होगी. वेजिटेबल केक भी इसमें शामिल है. इसके साथ ही कुछ जापानी व्यंजनों को भी शामिल किया जाएगा. ताकि पीएम शिंजो आबे और उनकी वाइफ के साथ आने वाले डेलीगेशन को भारत में जापान का टेस्ट महसूस करवाया जा सके.
गौरतलब है कि जापान के पीएम शिंजो आबे दो दिन की यात्रा पर गुजरात आए हैं. साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद दोनों नेता महात्मा मंदिर में बनी दांडी कुटीर भी जाएंगे जो महात्मा गांधी को समर्पित संग्रहालय है. साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद दोनों नेता वहां पर महात्मा गांधी से जुड़ी हुई चीजों को देखेंगे. इसके बाद गुरुवार को पीएम मोदी और शिंजो आबे देश की पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे. आबे और पीएम मोदी 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. दोनों देशों के बीच कई समझौते भी होंगे.
शिंजो आबे का अहमदाबाद दौरा : प्रधानमंत्री मोदी पहली बार विदेशी पीएम के साथ करेंगे रोड शो, ये है पूरा कार्यक्रम
यह रेस्तरां मंगलदास हैरिटेज होटल ग्रुप का ही हिस्सा है. इस रेस्तरां से शहर की धरोहरों को देखा जा सकता है. सिदी सैयद की जाली मस्जिद भी यहां से दिखाई देती है.
सिदी सैयद मस्जिद जाएंगे पीएम मोदी और शिंजो आबे, ढलते सूरज से बनता है यहां अद्भुत नजारा
एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि आज के मेन्यू को अगाशिए टेरेस के शेफ के साथ ताज ग्रुप की टीम ने तैयार किया है. यह निश्चित है कि यहां पूरी थाली शाकाहारी होगी. खिचड़ी और कढ़ी के साथ पीएम मोदी की फेवरेट डिश हांडवो शामिल होगी. वेजिटेबल केक भी इसमें शामिल है. इसके साथ ही कुछ जापानी व्यंजनों को भी शामिल किया जाएगा. ताकि पीएम शिंजो आबे और उनकी वाइफ के साथ आने वाले डेलीगेशन को भारत में जापान का टेस्ट महसूस करवाया जा सके.
गौरतलब है कि जापान के पीएम शिंजो आबे दो दिन की यात्रा पर गुजरात आए हैं. साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद दोनों नेता महात्मा मंदिर में बनी दांडी कुटीर भी जाएंगे जो महात्मा गांधी को समर्पित संग्रहालय है. साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद दोनों नेता वहां पर महात्मा गांधी से जुड़ी हुई चीजों को देखेंगे. इसके बाद गुरुवार को पीएम मोदी और शिंजो आबे देश की पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे. आबे और पीएम मोदी 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. दोनों देशों के बीच कई समझौते भी होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं