विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

अरुण जेटली के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी भी, बोले, 'सभी आरोपों में वह पाक-साफ साबित होंगे'

अरुण जेटली के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी भी, बोले, 'सभी आरोपों में वह पाक-साफ साबित होंगे'
नई दिल्ली: डीडीसीए के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के संसदीय दल से कहा है कि अरुण जेटली उसी तरह बेदाग निकलकर आएंगे, जैसे लाल कृष्ण आडवाणी हवाला मामले में आए थे। बीजेपी अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी आरोप कांग्रेस लगा रही है।

बीजेपी संसदीय दल से साप्ताहिक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ये बातें कहीं। बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म होने के बाद टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'पीएम ने जेटली जी को क्लीन चिट दी। पीएम ने बैठक में कहा कि जैसे हवाला मामले में आडवाणी बेदाग निकले, वैसे ही जेटली भी पाक साफ साबित होंगे। कांग्रेस साजिश कर रही है। कांग्रेस हताशा में यह सब कर रही है। मुझे नहीं लगता कि दिल्ली सरकार को ऐसा कोई आयोग बिठाने का अधिकार है। ये मामला राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित है।'

यहां बता दें कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के नेताओं, जिनमें सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं, पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का केस दायर कर दिया है। उन पर आप पार्टी की ओर से डीडीसीए में हुए करप्शन में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया जेटली का समर्थन...
इसी बीच, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सारे आरोपों को 'बेबुनियाद और सच्चाई से परे' बताते हुए कहा कि पार्टी उनके साथ एकजुटता के साथ खड़ी है और उनका अपमान करने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

जेटली के साथ खड़े होते हुए अमित शाह ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा जांच आयोग गठित किए जाने की वैधता पर भी सवाल खड़े किए। बीजेपी अध्यक्ष ने 'आप' पर प्रहार करते हुए कहा कि यदि इसे ('आप' को) लगता है कि यह अपनी दुर्भावनापूर्ण कोशिशों के जरिये जेटली की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है, तो यह दिन में सपने देखने जैसा है। ऐसी कोशिशों का उल्टे 'आप' पर ही असर पड़ेगा और पार्टी की छवि धूमिल होगी।

कीर्ति आजाद के ट्वीट ने मचाया बवाल
वहीं अब, सोमवार रात को बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के ट्वीट से डीडीसीए मामले को लेकर मच रहे बवाल को और हवा मिल गई। कीर्ति के अकाउंट से ट्वीट में लिखा गया कि मेरे घर पर कई लोग आए और कहा कि मेरी जान को खतरा है और मुझे ऐहतियात लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अरुण जेटली के लिए 'आपत्तिजनक' शब्द का भी इस्तेमाल भी किया। इसके बाद आजाद ने तुरंत ट्विटर अकाउंट हैक हो जाने का दावा किया। इससे पूर्व सोमवार को डीडीसीए मुद्दे को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज किया तो पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद अपने ट्विटर से बोले, जेटली मुझ पर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Prime Minister Narendra Modi, Finance Minister Arun Jaitley, L K Advani, Kirti Azad, Arvind Kejriwal, Amit Shah, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, एलके आडवाणी, कीर्ति आजाद, अरविंद केजरीवाल, अमित शाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com