international women's day 2018: राजस्थान में PM मोदी बोले-जब बेटियां फाइटर प्लेन उड़ाती है तब उनकी ताकत का पता चलता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के विस्तार का शुभारंभ किया.

international women's day 2018: राजस्थान में PM मोदी बोले-जब बेटियां फाइटर प्लेन उड़ाती है तब उनकी ताकत का पता चलता है

राजस्‍थान के झुंझुनू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जयपुर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के विस्तार का शुभारंभ किया. राजस्‍थान के झुंझुनू में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब झुंझुनूं की ही एक बेटी फाइटर प्लेन उड़ाती है तो पता चलता है कि बेटियों की ताकत क्या होती है. उन्‍होंने कहा कि मां के पेट में ही बच्ची को मार दिया जाता है, मैं समझता हूं कि इससे बड़ा कोई पाप नहीं होता. उन्‍होंने कहा कि करीब 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से पोषण मिशन योजना को आगे बढ़ाया जाएगा और मिशन इंद्रधनुष के द्वारा टीकाकरण के काम में तेज़ी आई है.

TDP के मुद्दे पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल बोले- पीएम मोदी ने इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर सीएम का फोन नहीं उठाया

उन्‍होंने कहा कि वेद से विवेकानंद वाले इस देश में वो कौन सी बुराई घर कर गई कि आज हमें अपने ही घर में बेटी बचाने के लिए हाथ-पैर जोड़ने पड़ रहे हैं, बजट से पैसा खर्च करना पड़ रहा है. यह सब कुछ एक विकृत मानसिकता के चलते हुआ है. आज पुरुष के मुकाबले 800 लड़कियां या 700 लड़कियां है. समाज में लड़कियों को नकारते रहे और मारते रहे इसका ही नतीजा है कि आज यह हालात हैं. उन्‍होंने कहा कि यह एक पीढ़ी में ठीक होने वाला नहीं है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का प्रसारण विद्यालयों में भी किया जाएगा.

बीएसएफ ने प्रधानमंत्री के प्रति असम्मान दिखाने वाले जवान की काटी सैलरी, पीएम मोदी ने दिलाई राहत

उन्‍होंने कहा कि मैं सभी से अपील करूंगा कि इस अभियान को लेकर जन आंदोलन बनाना होगा, हमें एक सामाजिक आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा. बेटी बोझ नहीं, बेटी पूरे परिवार की आन-बान और शान होती हैं. उन्‍होंने कहा कि आज मैं हरियाणा को बधाई देता हूं कि पिछले 2 साल में वहां परिस्थितियां बदली हैं और बेटियों की जन्म दर में जो बढ़ोतरी हुई है वो अपने आप में एक नया विश्वास- नई आशा पैदा करती है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com