विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

प्रधानमंत्री आवास आईं नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन, मोदी ने कराई 7-आरसीआर की सैर

प्रधानमंत्री आवास आईं नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन, मोदी ने कराई 7-आरसीआर की सैर
अपनी मां हीरा बेन को बगीचे की सैर कराते पीएम नरेंद्र मोदी...
नई दिल्‍ली: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के करीब दो साल बाद उनकी मां हीरा बेन पहली बार यहां 7, रेसकोर्स रोड स्थित उनके आधिकारिक आवास पर आईं।

हीरा बेन के गुजरात लौट जाने के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें सार्वजनिक कीं, जिसमें उन्हें अपनी मां को 7, रेसकोर्स रोड स्थित आवास के बगीचे की सैर कराते देखा जा सकता है।
 

तस्वीरों के साथ मोदी ने ट्वीट किया, 'मेरी मां गुजरात लौट गईं। काफी लंबे समय के बाद उनके साथ अच्छा वक्त बिताया और वह भी उनके पहली बार आरसीआर आने पर।' तस्वीरों में हीरा बेन एक व्हील चेयर पर बैठी हैं, जबकि प्रधानमंत्री उन्हें अपने आवास की हरियाली और फूल दिखा रहे हैं।
 

एक तस्वीर में पीएम मोदी ने कुर्ता, पायजामा और बंडी पहन रखी है, दोनों एक सोफे पर बैठे हैं और मोदी अपनी मां को एक गिलास थमाते दिख रहे हैं। हीरा बेन गुजरात के मेहसाणा जिले के एक छोटे से कस्बे वडनगर स्थित घर में रहती हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, 7 रेसकोर्स रोड, प्रधानमंत्री आवास, हीरा बेन, Narendra Modi, 7 Race Course Road, 7 RCR, PM House, Hiraben Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com