विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

गुवाहाटी : पीएम के काफिले में इस्तेमाल होने वाली कार का रिहर्सल के दौरान एक्सीडेंट

गुवाहाटी : पीएम के काफिले में इस्तेमाल होने वाली कार का रिहर्सल के दौरान एक्सीडेंट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री बनने जा रहे सर्वानंद सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोमवार को गुवाहाटी में हुए रिहर्सल के दौरान एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री के लिए किया जाना था।

गुवाहाटी के पुलिस उपायुक्त (यातायात) प्रणबज्योति गोस्वामी ने बताया कि दुर्घटना उस समय घटी जब बीएमडब्ल्यू कार राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर अपने काफिले के साथ रिहर्सल में शामिल थी।

उन्होंने कहा, 'इस कवायद के दौरान कार ने काफिले में आगे चल रहे एक और वाहन को टक्कर मार दी।' घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन बीएमडब्ल्यू के आगे के ग्रिल का स्टील का फ्रेम और इसका बोनट टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हो गया।

गोस्वामी ने कहा, 'रास्ते में आगे वाली कार ने अचानक ब्रेक लगाए। बीएमडब्ल्यू कार का ड्राइवर संभवत: इसे समझ नहीं सका और पीछे से टक्कर लग गई।' जब गोस्वामी से पूछा गया कि क्या बदले में दूसरी कार लाई जाएगी तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा दल के फैसले पर यह निर्भर करेगा जो नुकसान का आकलन करेगा।

मंगलवार को गुवाहाटी में सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री आदि भाग लेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, मुख्यमंत्री, सर्वानंद सोनोवाल, गुवाहाटी, रिहर्सल, कार दुर्घटनाग्रस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM Modi, Accident, Rehearsal, Guwahati, Assam, Sarvanand Sonowal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com