विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

स्वागत-सत्कार बाद में, पहले काम करें : नए मंत्रियों को पीएम नरेंद्र मोदी की नसीहत

स्वागत-सत्कार बाद में, पहले काम करें : नए मंत्रियों को पीएम नरेंद्र मोदी की नसीहत
पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के साथ...
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मंत्रिमंडल में 10 राज्यों से 19 नए मंत्रियों को शामिल किया। पांच मंत्रियों की छुट्टी भी की गई। मंत्रिमंडल में राजस्थान के 4, यूपी-मध्य प्रदेश और गुजरात के 3-3 मंत्री शामिल किए गए हैं। प्रकाश जावड़ेकर को कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है।

फग्गन सिंह कुलस्ते, अनिल माधव दवे, एसएस अहलुवालिया, रमेश चंदप्पा, राजेन गोहेन, रामदास आठवले, जसवंत सिंह भाभोर, अर्जुनराम मेघवाल,  पुरुषोतम रूपाला,अजय टमटा, महेंद्र नाथ पांडेय, कृष्णा राज, मनसुख भाई मंडविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, सुभाष भामरे और एमजे अकबर को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।

पीएम मोदी की नसीहत
नए मंत्रियों को पीएम मोदी ने नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि पहले जाकर काम सीख लें, फिर स्वागत कराएं। पीएम ने अपना ही उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने पीएम बनने के बाद 4 महीने काम सीखा।

चुनावों पर फोकस
मंत्रिमंडल का विस्तार आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है। इसे सरकार की छवि को सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। जो मंत्री अच्छा काम नहीं कर रहे थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

पांच मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
पांच मंत्रियों ने इस्तीफा भी दे दिया है, जिनमें निहाल चंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुख भाई वासवा और एमके कुंडेरिया का नाम शामिल है।

मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ प्रमुख चेहरे
पुरुषोत्तम रूपाला
उम्र 61 साल
सौराष्ट्र के मज़बूत पटेल नेता
राज्यसभा सांसद
अमित शाह के करीबी हैं

अर्जुन मेघवाल
उम्र 62 साल
पूर्व आईएएस अधिकारी
बीकानेर से सांसद
ताकतवर दलित समुदाय से आते हैं
लोकसभा में पार्टी के चीफ़ व्हिप

सुभाष भामरे
उम्र 66 साल
धुले से बीजेपी सांसद
मराठा नेता

एसएस अहलूवालिया
उम्र 65 साल
दार्जिलिंग से लोकसभा सांसद
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं

अनुप्रिया पटेल
उम्र 35 साल
यूपी की ओबीसी नेता
अपना दल की नेता

अजय टम्टा
उम्र 43 साल
अल्मोड़ा से सांसद
उत्तराखंड के युवा दलित नेता

एमजे अकबर
उम्र 65 साल
बीजेपी के प्रवक्ता
जाने-माने पत्रकार और संपादक
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद

पीपी चौधरी
उम्र 62 साल
पाली, राजस्थान से सांसद
चार लाख से ज़्यादा वोट से चुनाव जीता
लाभ के पद पर बनी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष

विजय गोयल
उम्र 62 साल
दिल्ली के जाने-माने नेता
फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद
वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री रहे

अनिल माधव दवे
उम्र 60 साल
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद
अविवाहित

मनसुखभाई मंडविया
उम्र 44 साल
गुजरात से राज्यसभा सांसद
रीयल एस्टेट पर प्रवर समिति के सदस्य

महेंद्रनाथ पांडेय
उम्र 58 साल
चंदौली से सांसद
हिन्दी में पीएचडी
पत्रकारिता की भी पढ़ाई

फग्गन सिंह कुलस्ते
उम्र 57 साल
मंडला से सांसद
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे
नोट फॉर वोट विवाद में भी नाम
आदिवासी नेता

कृष्णा राज
उम्र 49 साल
शाहजहांपुर से सांसद
यूपी विधानसभा में भी रहीं
भूमि अधिग्रहण बिल पर जेपीसी सदस्य

जसवंत सिंह भाभोर
उम्र 59 साल
दाहोद से लोकसभा सांसद
आदिवासी नेता

राजेन गोहेन
उम्र 65 साल
नौगांव, असम से सांसद
1999 से ही नौगांव की नुमाइंदगी
1991 से बीजेपी के साथ

रामदास आठवले
उम्र 56 साल
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद
जाने-माने दलित नेता
आरपीआई के अध्यक्ष

सीआर चौधरी
उम्र 68 साल
राजस्थान के नागौर से सांसद
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से रूरल डेवलपमेंट की पढ़ाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com