विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2021

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत करेगा और निवेश? नितिन गडकरी ने दिया जवाब

गडकरी ने कहा, एक मित्र देश के नाते हमारी अफगानिस्तान सरकार के अधिकारियों के साथ कुछ सड़कों के निर्माण के लिए बातचीत हुई थी. अच्छी बात यह है कि मैंने वहां सड़कों का निर्माण शुरू नहीं किया.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत करेगा और निवेश? नितिन गडकरी ने दिया जवाब
अफगानिस्तान में आगे निवेश पर फैसला प्रधानमंत्री करेंगे : गडकरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां भारतीय निवेश को लेकर व्यापक चिंता जताई जा रही है. ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि इस युद्धग्रस्त देश में आगे बुनियादी ढांचा निवेश को जारी रखने के बारे में निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विदेश मंत्री के साथ वहां के मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श के बाद करेंगे. गडकरी ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत ने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पूरी की हैं. कुछ परियोजनाएं अभी लंबित हैं. 

पिछले महीने तालिबान ने अफगानिस्तान का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. तालिबान ने पश्चिम के समर्थन से बनी पिछली सरकार का अपदस्थ कर दिया था. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमने वहां बांध (सलमा बांध) बनाया है. हमने अफगानिस्तान में जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में काम किया है. गडकरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बात पर फैसला करेंगे कि क्या भारत अब अफगानिस्तान में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करेगा या नहीं.''

गडकरी ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘एक मित्र देश के नाते हमारी अफगानिस्तान सरकार के अधिकारियों के साथ कुछ सड़कों के निर्माण के लिए बातचीत हुई थी. अच्छी बात यह है कि मैंने वहां सड़कों का निर्माण शुरू नहीं किया. वहां की स्थिति चिंता की बात है.'' भारत ने अफगानिस्तान में विभिन्न बुनियादी ढांचा और सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं में तीन अरब डॉलर का निवेश किया है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* अफगानिस्तान में अमेरिका का साथ देने की 'भारी कीमत चुकाई', US सांसदों के बयान पर भड़के इमरान खान
* अफगानिस्तान में तालिबान का मुकाबला करने में कैसे असफल हुआ पंजशीर?
* एमपी के मंत्री ने कहा- देश में 15-20 साल में अफगानिस्तान जैसे हालात न हो जाएं, मजबूती से तैयार रहें

वीडियो: 'अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन समावेशी नहीं' : SCO समिट में बोले PM मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com