विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2021

एमपी के मंत्री ने कहा- देश में 15-20 साल में अफगानिस्तान जैसे हालात न हो जाएं, मजबूती से तैयार रहें

मध्यप्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा, हमारे घरों में तो बकरी का बच्चा घुस जाए तो उसे भगाने के लिए लकड़ी भी नहीं होती है

एमपी के मंत्री ने कहा- देश में 15-20 साल में अफगानिस्तान जैसे हालात न हो जाएं, मजबूती से तैयार रहें
मध्यप्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग का विवादित बयान सामने आया है. डंग ने कहा कि 15-20 सालों में हमारे यहां अफगानिस्तान जैसे हालात न हो जाएं, इसलिए मजबूती से तैयार रहें. रतलाम में शनिवार को नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में कहा कि जो अफगानिस्तान में हो रहा है, वो 15-20 साल में यहां पर भी ना हो, इसलिए मजबूती से तैयार रहना चाहिए. हमारे घरों में तो बकरी का बच्चा घुस जाए तो उसे भगाने के लिए लकड़ी भी नहीं होती है.

इस मामले में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि घर में बकरी या कुत्ते घुस जाएं तो भगाने के लिए लकड़ी होना चाहिए. तैयारी का मतलब मन तैयार हो तो सब तैयारी हो जाती है. हरदीप सिंह डंग कार्यक्रम में महिला हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा दिए गए शराबबंदी के बयान पर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि इस पर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्णय करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com