यूपी के इन 9 जिलों में खुले मेडिकल कॉलेज, PM मोदी सिद्दार्थनगर जिले में किया उद्घाटन

UP Medical Colleges PM Modi: पीएम मोदी सिद्दार्थनगर में कार्यक्रम के जरिये इन मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई को हरी झंडी दिखाएंगे. यूपी में 2017 और 2021 के बीच 7 राज्यस्तरीय मेडिकल कॉलेज पहले ही खोले जा चुके हैं.

यूपी के इन 9 जिलों में खुले मेडिकल कॉलेज, PM मोदी सिद्दार्थनगर जिले में किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने नौ जिलों के मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया

नई दिल्ली:

यूपी में रिकॉर्ड 9 मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) का लोकार्पण पीएम मोदी ने किया है. ये कॉलेज उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर( Ghazipur), मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर में खोले जाएंगे. इन मेडिकल कॉलेजों के जरिये 900 एमबीबीएस (MBBS course) सीटें और 3000 बेड बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में इन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया.  इन कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स के लिए एडमिशन इसी सत्र में शुरू हो जाएगा.

CBSE 10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 के लिए परीक्षा केंद्र शहर बदलने की अनुमति देगा

पीएम मोदी सिद्दार्थनगर में कार्यक्रम के जरिये इन मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई को हरी झंडी दिखाएंगे. यूपी में 2017 और 2021 के बीच 7 राज्यस्तरीय मेडिकल कॉलेज (MEDICAL COLLEGES) पहले ही खोले जा चुके हैं. यूपी सरकार के मुताबिक, 2022-23 तक 14 नए मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) और खोले जाने हैं. ये मेडिकल कॉलेज अमेठी (Amethi), औरैया, बिजनौर, बुलंदशहर (Bulandshahr), चंदौली (Chandauli), गोंडा, कानपुर देहात, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri), ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र (Sonbhadra) और सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में खोले जाएंगे. 

MBBS छात्रों को अब‍ पढ़ाए जाएंगे केशवराव बलिराम हेडगेवार और दीनदयाल उपाध्याय के विचार...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि वर्ष 2014 से अब तक देश में 157 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं. इनमें 17 हजार करोड़ रुपये निवेश किया गया है. इससे 16 हजार सीटें अंडर ग्रेजुएट (Under Graduate Courses) यानी एमबीबीएस में बढ़ जाएंगे. इनमें से 64 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं, जिनके तहत 6500 एमबीबीएस सीटों पर पहले ही एडमिशन शुरू हो गए हैं. 

NEET 2021 registration: कल है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, जानें- कैसे करना है आवेदन

यूपी में 30 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अभी मौजूदा वक्त में हैं. इसके अलावा चार केंद्रीय चिकित्सा संस्थान भी हैं. इनमें से दो एम्स हैं. इनमें से एक रायबरेली और एक गोरखपुर में है. इसके अलावा बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का मेडिकल कॉलेज है, जो केंद्रीय मेडिकल संस्थान (medical institute) के तौर पर मान्यता प्राप्त है.

यूपी (Yogi Adityanath) में पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज के स्थापित किए जाने हैं. सिद्दार्थनगर का मेडिकल कॉलेज माधव प्रसाद त्रिपाठी (madhav prasad tripathi)के नाम पर होगा. जबकि देवरिया का मेडिकल कॉलेज प्रसिद्ध संत महर्षित देवरहा बाबा (Devraha Baba) के नाम पर बनाया गया है. गाजीपुर मेडिकल कॉलेज  संत विश्वामित्र (Vishwamitra)के नाम पर होगा. मिर्जापुर का मेडिकल कॉलेज मां विंध्यवासिनी देवी के नाम पर रखा गया है.

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज पटेल समुदाय के कद्दावर नेता रहे सोने लाल पटेल के नाम पर होगा. उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री हैं. एटा का मेडिकल कॉलेज वीरांगना अवंतीबाई के नाम पर होगा. जौनपुर मेडिकल कॉलेज पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के नाम पर होगा. फतेहपुर का मेडिकल कॉलेज शहीद जोधा सिंह के नाम पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में 5200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com