NEET 2021 registration: नेशनल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट 2021 की रजिस्ट्रेशन विंडो कल बंद हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह आज आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जा सकते हैं.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आवेदन पत्र को एक बार एडिट करने का चांस दिया जाएगा, जिसे "one-time chance to edit application forms" कहा जाता है. यह ऑप्शन आवेदन की समय सीमा के अगले दिन खुलेगा जो कि 11 अगस्त है और 14 अगस्त तक खुला रहेगा. नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को होगा. परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी. NEET का आयोजन MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS सिलेबस में प्रवेश के लिए किया जाता है. बता दें, पिछले साल सेAIIMS और JIPMER में दाखिले भी नीट के जरिए हो रहे हैं.
अन्य कोर्सेज के साथ, B.Sc (Hons.) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
NEET UG 2021: जानें कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , ntaneet.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- 'NEET UG 2021 registration' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें)
स्टेप 4- फीस सबमिट करें.
स्टेप 5- अब फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NEET 2021: आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- स्कैन किए की रंगीन पासपोर्ट साइज की तस्वीर ( तस्वीर पर हस्ताक्षर या बाएं हाथ के अंगूठे का निशान होने चाहिए)
- हस्ताक्षर की स्कैन फोटो
- कक्षा 10 प्रमाण पत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं