PM मोदी देश और BJP के शीर्ष नेता, 7 साल की सफलता का श्रेय उन्हीं को : संजय राउत

हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अगर मोदी चाहें तो उनकी पार्टी बाघ (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) से दोस्ती कर सकती है. इस पर राउत ने कहा, ''बाघ के साथ कोई दोस्ती नहीं कर सकता. बाघ ही तय करता है कि उसे किसके साथ दोस्ती करनी है.''

PM मोदी देश और BJP के शीर्ष नेता, 7 साल की सफलता का श्रेय उन्हीं को : संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता हैं.

मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  (CM Udhav Thackrey) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच हाल ही में दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता हैं. राउत से पूछा गया था कि मीडिया में खबरें आई हैं कि आरएसएस राज्यों के चुनावों में राज्य के नेताओं को चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर रहा है. ऐसे में क्या उन्हें लगता है कि मोदी की लोकप्रियता कम हुई है.

इस सवाल पर राउत ने कहा, ''मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता...मैंने मीडिया में आईं खबरें नहीं देखी है. इस बारे में कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है. पिछले सात साल में भाजपा की सफलता का श्रेय मोदी को जाता है. वह अभी देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता हैं.'' शिवसेना के राज्य सभा सदस्य राउत फिलहाल उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. उन्होंने जलगांव में पत्रकारों से यह बात कही. 

'मैं नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था' - पीएम मोदी से वन टू वन मीटिंग पर उद्धव ठाकरे ने कहा

उन्होंने कहा कि शिवसेना का हमेशा से मानना रहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, किसी एक पार्टी के नहीं. राउत ने कहा, ''लिहाजा, प्रधानमंत्री को चुनाव अभियान में शामिल नहीं होना चाहिये क्योंकि इससे आधिकारिक मशीनरी पर दबाव पड़ता है.''

हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अगर मोदी चाहें तो उनकी पार्टी बाघ (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) से दोस्ती कर सकती है. इस पर राउत ने कहा, ''बाघ के साथ कोई दोस्ती नहीं कर सकता. बाघ ही तय करता है कि उसे किसके साथ दोस्ती करनी है.''

बंद हो गए जब झूठ के सारे दरवाज़े, दोष राज्यों पर मढ़ चले प्रधानमंत्री

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उत्तर महाराष्ट्र के दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संगठन को मजबूत करने के शिवसेना के प्रयासों का हिस्सा है. राउत ने कहा, ''''महा विकास आघाड़ी में शामिल सभी दलों को अपना आधार बढ़ाने और पार्टियों को मजबूत करने का अधिकार है. यह वक्त की जरूरत भी है. हम एक-दूसरे के साथ समन्वय को मजबूत करने के लिये बैठकें भी कर रहे हैं.''



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)