
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर बच्चों से मिलते पीएम मोदी (फाइल चित्र)
नई दिल्ली:
5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन स्कूली बच्चों को टीवी, रेडियो, वेबकास्ट जैसे संचार माध्यमों से दिखाया जाएगा।
इस सिलसिले में मानव संसाधन मंत्रालय ने देश भर के स्कूलों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 5 सितंबर को सभी स्कूल दोपहर ढाई बजे से शाम पौने पांच बजे तक बच्चों को एकत्रित करें, ताकि वे प्रधानमंत्री का संबोधन स्कूल में ही टीवी पर देख सकें।
इसके लिए स्कूलों को टीवी, केबल और डिश का इंतजाम करने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने इससे जुड़ी तैयारियों पर 1 सितंबर तक राज्यों से रिपोर्ट भी मांगी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम नरेंद्र मोदी, शिक्षक दिवस, बच्चों को पीएम मोदी का संबोधन, PM Narendra Modi, Teachers Day, PM Modi To Interact With School Children