विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

अगर ललित मोदी पर पीएम ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो लोग उनके इस्तीफे की मांग करेंगे : कांग्रेस

अगर ललित मोदी पर पीएम ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो लोग उनके इस्तीफे की मांग करेंगे : कांग्रेस
नई दिल्ली : कांग्रेस ने ललित मोदी मुद्दे पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के हित में है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि भारत की जनता प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग शुरू करे, इसके पहले उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए।

आजाद ने कहा, "यह प्रधानमंत्री के हित में है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। अन्यथा यह घटना पूरी दुनिया में उनका पीछा करेगी। वह इससे बच नहीं सकते।"

उन्होंने कहा, "यदि वह शांत रह गए तो एक समय आएगा, जब जनता उनके इस्तीफे की मांग शुरू कर देगी।"

गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री के वादे को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने के बाद सबसे पहला काम वह यह करेंगे कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाएंगे, लेकिन उन्होंने ललित मोदी को भारत लाने के लिए एक पत्र तक नहीं लिखा।

आजाद ने कहा, "देश के नागरिक पूछ रहे हैं कि विदेश मंत्री या राजस्थान की मुख्यमंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। हरेक घंटे राजस्थान की मुख्यमंत्री के खिलाफ नए सबूत सामने आ रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ललित मोदी विवाद, वसुंधरा राजे, कांग्रेस, गुलाम नबी आजाद, Narendra Modi, Lalit Modi, Vasundhara Raje, Congress, Ghulam Nabi Azad