विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बोले PM मोदी, हमने प्रण लिया 2022 तक हर परिवार के पास हो अपना पक्का घर

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है, जो पिछली सरकार से 328% से अधिक वृद्धि है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बोले PM मोदी, हमने प्रण लिया 2022 तक हर परिवार के पास हो अपना पक्का घर
पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आवास योजना के लाभार्थियों से बात की
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आवास योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि हर किसी का सपना होता है कि उसको पास अपना घर हो. आवास योजना सिर्फ ईंट-गारे की योजना नहीं है. यह जीवनस्तर को बढ़ाने सपनों को सच करने की योजना है. उन्‍होंने कहा कि हमने प्रण लिया है 2022 तक, जब आज़ादी के 75 साल हो जायेंगे, हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर हो. 

PM मोदी पर राहुल का तंज - उनके सवाल-जवाब पहले से तय होते हैं, शेयर किया VIDEO

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है, जो पिछली सरकार से 328% से अधिक वृद्धि है. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती था जिसको अब हमने बढ़ा करके अब 1.30 लाख रुपये कर दिया है. सभी क सपना होता है उसका एक अपना घर हो और आजादी के कई सालों बाद भी गरीबों की इच्छा अधूरी थी. 

VIDEO: सिंगापुर में छात्रों से बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी एशिया की सदी है

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com