PM Narendra Modi Meeting on Corona With CM's: देश में कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सजगता/सोशल डिस्टेंसिंगके साथ साथ टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, ''हम 11 से 14 अप्रैल के बीच 'टीका उत्सव' मनाकर से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा सकते हैं'' उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों ने वैक्सीनेशन के लिए जो मापदंड तय किए हैं वैसे ही मापदंड भारत में भी हैं. आप चेक कर लीजिए जो वैक्सीन हमारे पास उपलब्ध हैं, हमें उसे Prioritise करना होगा. उन्होंने कहा कि वैक्सिंग वेस्टेज रोकना जरूरी है. क्या हम 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव मना सकते हैं? इस दौरान हम ज्यादा से ज्यादा एलिजिबल लोगों को वैक्सीनेट करें और जीरो वेस्टेज टारगेट करें.
पीएम ने कहा, 'लोग पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा कैजुअल हो गए हैं'
राज्यों के सीएम से बात करते हुए पीएम ने कहा, 'मैंने यह बात पहले ही कह चुका हूं कि राज्यों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए. वैक्सीन लगवाने के बाद भी लापरवाही ना बरतें. वैक्सीन के बाद भी मास्क का इस्तेमाल और सावधानी और ज्यादा जरूरी है. राज्यों को ऑल पार्टी मीटिंग कभी चाहिए, गवर्नर को भी इसमें शामिल किया जाए.'
उन्होंने कहा कि गवर्नर को शामिल कर समाज के हर वर्ग को जोड़कर एक जागरूकता अभियान चलाया जाए. पीएम ने कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है और इसके साथ ही हमें लोगों को भयभीत नहीं होने देना है.उन्होंने कहा, 'मैं देश के युवाओं से भी आग्रह करूंगा कि आप अपने आसपास जो भी व्यक्ति 45 साल के ऊपर के हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाने में हर संभव मदद करें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं