
इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'भारत और इजरायल के बीच दोस्ती की नई शुरुआत हुई है'
नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की
यह भी पढ़ें: भारत-इजरायल के बीच पहली बार तेल और गैस क्षेत्र में निवेश पर समझौता, मोदी-नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय वार्ता आज, 9 बातें
इस मौके पर इजरायली पीएम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल के बीच दोस्ती की एक नई शुरुआत हुई है. इसकी शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे से हुई. नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी के इजरायल दौरे के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि यह उत्साह मेरी भारत यात्रा, मेरी पत्नी और इजरायल के लोगों के साथ जारी है और गहराई से आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: इस्राइली शहर के नाम पर रखा गया तीन मूर्ति चौक का नाम, जानिए क्या है कारण
इससे पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि दोनों देशों के काफी अच्छे संबंध हैं और ये संबंध यूएन में किए गए वोट से नहीं टूटने वाला है. बता दें कि अभी हाल में ही भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के खिलाफ वोट दिया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रोटोकॉल तोड़कर अपने समकक्ष व मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गले मिलकर दिल्ली एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया था.
VIDEO: इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर
वर्ष 2003 में एरियल शेरॉन के आने के बाद यह किसी इजरायली प्रधानमंत्री का पहला भारतीय दौरा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं