
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की 300 किलोमीटर की परिक्रमा यात्रा पर रोक लगा रखी है। वीएचपी को संदेश साफ है कि अगर परिक्रमा की कोशिश हुई, तो सख्ती से निबटा जाएगा। यात्रा के रास्ते में आने वाले छह जिलों में पहले से ही धारा 144 लागू है, ताकि भीड़ जमा नहीं हो
उधर, 84 कोसी परिक्रमा को रोकने के लिए अयोध्या को छावनी में बदल दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की 300 किलोमीटर की परिक्रमा यात्रा पर रोक लगा रखी है, लेकिन वीएचपी यात्रा करने पर अड़ी हुई है, जिसके चलते वहां टकराव की स्थिति बनी हुई है।
वीएचपी को संदेश साफ है कि अगर परिक्रमा की कोई कोशिश हुई, तो सख्ती से निबटा जाएगा। यात्रा के रास्ते में आने वाले छह जिलों में पहले से ही धारा 144 लागू है, ताकि भीड़ जमा नहीं हो सके। इसके लिए अलग से 1600 पुलिस और अर्धसैनिक बल मंगाए गए हैं।
जिला प्रशासन ने 6,000 पुलिस के जवान और अफसर तैनात किए है तथा फैजाबाद ज़िले की ओर जाने वाली 42 सड़कों पर बैरिकेड लगाए हैं। इसके साथ ही सरकार की नजर भगवा नेताओं पर भी है। वीएचपी प्रमुख अशोक सिंघल को इलाहाबाद में पहले नजरबंद किया गया, फिर दो घंटे बाद दिल्ली जाने की इजाजत मिल गई।
सरकार पूरी तरह से तैयार दिख रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और प्रशासनिक तथा सियासी बैठकों के दौर चलते रहे। परिक्रमा के रास्ते में आने वाले छह जिलों के विधायकों के साथ बैठक में वीएचपी को साफ संकेत दिया गया कि अब यात्रा को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीएचपी, विहिप, 84 कोसी परिक्रमा, विश्व हिन्दू परिषद, अयोध्या, उत्तर प्रदेश सरकार, VHP, Ayodhya, VHP Parikrama, VHP Yatra, Akhilesh Yadav