विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2013

मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के उत्तरलाई में क्रैश, पायलट मरा

मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के उत्तरलाई में क्रैश, पायलट मरा
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के उत्तरलाई में क्रैश हो गया है, और वायुसेना सूत्रों के मुताबिक पायलट की मौत हो गई है।

घटना उस वक्त हुई, जब विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान काफी लंबे समय से दुर्घटनाओं के शिकार होते रहे हैं, और दो वर्ष पहले सरकार ने घोषणा भी की थी कि वर्ष 2017 तक इन्हें पूरी तरह हटाकर इनकी जगह एसयू-30 एमकेआई और स्वदेश-निर्मित एलसीए जैसे अत्याधुनिक विमानों को सेना में शामिल किया जाएगा।

पिछले कई वर्षों में भारतीय वायुसेना ने अपने बेड़े में 946 मिग-21 विमानों को शामिल किया है, और गत 45 सालों में 476 विमान विभिन्न दुर्घटनाओं में नष्ट हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने भी अपनी रिपोर्ट में माना था कि इनमें से ज्यादातर दुर्घटनाएं पुरानी तकनीक होने की वजह से हुई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिग 21 क्रैश, राजस्थान, उत्तरलाई, मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, मिग दुर्घटना, MIG Crash, MIG 21 Crash, Rajasthan, Uttarlai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com