विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2011

'कश्मीर के हालात खराब, सैनिक नहीं हटाए जाएं'

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों की संख्या कम करने के बाबत केंद्र सरकार की घोषणा के एक दिन बाद सेना ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान हालात सैनिकों की संख्या कम करने की इजाजत नहीं देते और इस फैसले पर पुनर्विचार होना चाहिए। चीफ नार्थन कमांड में जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केटी पड़नायक ने अखनूर में कहा, कश्मीर में वर्तमान हालात इस बात की इजाजत नहीं देते और इस पर पुनर्विचार होना चाहिए। अखनूर में एक आधिकारिक समारोह में भाग लेने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, सैनिकों की वापसी के लिए माहौल फिलहाल सकारात्मक नहीं है। यह बहुत गतिशील प्रक्रिया है, जहां कहीं आपको शांति मिलती है, कहीं अस्थिरता मिलती है और स्थिति बदलती रहती है। मुझे लगता है कि यह फिलहाल सैनिकों की वापसी के बारे में सोचने का सही समय नहीं है। गृह सचिव जीके पिल्लै ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा था कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों की संख्या 25 प्रतिशत तक कम करने पर विचार कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, हालात, सैनिक, इजाजत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com